Shakun Shastra: काली बिल्ली का रास्ता काटना यूं माना जाता है अपशकुन, जानें...

Shakun Shastra: काली बिल्ली का रास्ता काटना यूं माना जाता है अपशकुन, जानें...
X
Shakun Shastra: घर से निकलते ही अगर काली बिल्ली रास्ता काट दे तो इससे बड़ा कोई अपशकुन नहीं हो सकता, इसे बहुत बड़ा अपशकुन माना जाता है। ऐसी धारणा बहुत पहले से ही चली आ रही है, परन्तु लोग इस धारणा को अब भी बहुत मानते हैं। बिल्ली अचानक से रास्ता काट दे तो लोग रास्ता बदल लेते हैं या फिर कुछ देर रूककर उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हैं।

Shakun Shastra: घर से निकलते ही अगर काली बिल्ली रास्ता काट दे तो इससे बड़ा कोई अपशकुन नहीं हो सकता, इसे बहुत बड़ा अपशकुन माना जाता है। ऐसी धारणा बहुत पहले से ही चली आ रही है, परन्तु लोग इस धारणा को अब भी बहुत मानते हैं। बिल्ली अचानक से रास्ता काट दे तो लोग रास्ता बदल लेते हैं या फिर कुछ देर रूककर उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। तो आइए जानते हैं आखिर काली बिल्ली को इतना अशुभ क्यों माना जाता है।

तंत्र साधना में काली बिल्ली का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, इसे काली शक्ति का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि, काली बिल्ली अपने साथ कई तरह की मुसीबतें लेकर आती है। वहीं काली बिल्ली को कई शैतानी शक्तियों से जोड़कर देखा देता है।

खासतौर पर अगर ये रास्ता काटे तो इससे अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।

काली बिल्ली घर में रखा दूध पी जाए तो कहा जाता है कि, उस घर में कोई आर्थिक परेशानी आने वाली है।

मान्यता है कि, अगर आप किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे हों और काली बिल्ली आपका रास्ता काट दें तो हो सकता है कि, आपको वो काम ना बनें।

घर में बिल्ली बार-बार आती है तो इसका बुरा असर आपकी सेहत पर पड़ता है।

काली बिल्ली अपने साथ घर में कई नाकारात्मक ऊर्जा लेकर भी आती है।

घर में अचानक से काली बिल्ली ज्यादा आने लगे तो ये किसी बुरी घटना घटने का संकेत होती है।

काली बिल्ली आपके सिर पर कूद जाए तो आप किसी विवाद में फंस सकते हैं।

आपके घर में काली बिल्ली के रोने की आवाज सुनायी दे तो इसका मतलब है कि, कोई अशुभ समाचार आपको मिलने वाला है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story