Shakun Shastra: सुबह के समय बिल्ली को देखना कैसा होता है, जानें...

Shakun Shastra: सुबह के समय बिल्ली को देखना कैसा होता है, जानें...
X
Shakun Shastra: हम सभी लोग अपने जीवन में बिल्ली को अलग-अलग तरह से देखते हैं। कोई बिल्ली को रास्ता काटते हुए देखता है तो कोई बिल्ली को म्याऊं-म्याऊं बोलते हुए देखता है। इसी तरह से कभी-कभी हमें सपने में भी बिल्ली दिखायी देती है और इसी तरह से बिल्ली का हमारे जीवन से कुछ ना कुछ संबंध जरुर होता है।

Shakun Shastra: हम सभी लोग अपने जीवन में बिल्ली को अलग-अलग तरह से देखते हैं। कोई बिल्ली को रास्ता काटते हुए देखता है तो कोई बिल्ली को म्याऊं-म्याऊं बोलते हुए देखता है। इसी तरह से कभी-कभी हमें सपने में भी बिल्ली दिखायी देती है और इसी तरह से बिल्ली का हमारे जीवन से कुछ ना कुछ संबंध जरुर होता है। कहा जाता है कि, बिल्ली को हमारे जीवन में होने वाली किसी होनी अनहोनी के संकेत बहुत पहले ही मिल जाते हैं और वो हमें अलग-अलग प्रकार से संकेत देती है। कहा जाता है कि, बिल्ली अगर हमें सुबह-सुबह दिख जाए तो ये हमारे लिए बहुत सारी बातों का संकेत होता है। इतना ही नहीं बिल्ली हमें अपने जीवन में और भी बहुत सारे संकेतों को बताती है। तो आइए जानते हैं बिल्ली के हमारे जीवन से जुड़े संकेतों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: मिट्टी का घड़ा शीतल जल के साथ गुडलक भी लाता है, जानें इसे किस दिशा में रखें

अगर आप लोग सुबह-सुबह बिल्ली को देख लेते हैं तो यह आपके लिए शुभ भी होता है और अशुभ भी होता है। अगर आपने सुबह-सुबह काली बिल्ली को देखा है तो यह आपके लिए परेशानी का संकेत होता है। ऐसी स्थिति में आपको अपने ईष्टदेव से अर्थात भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि, वो आपकी परेशानी को टाल दें। वहीं अगर आपने सुबह-सुबह भूरे रंग की बिल्ली को देखा है अथवा कोई भूरी बिल्ली आपके घर आयी है या आपने उसे कहीं रास्ते में देखा है तो इसका मतलब है कि, जल्दी ही आपको कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। आपका कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो जरुर करें ये काम, होने लगेगी पैसों की बरसात

वहीं अगर आप देखते हैं कि, बिल्ली ने आपका रास्ता काट लिया है तो ऐसे में आपको कुछ समय के लिए किसी स्थान पर बैठ जाना चाहिए। क्योंकि यह किसी अनहोनी के होने का संकेत होता है। इससे ऐसा भी हो सकता है कि, आपका कोई कार्य बनता हुआ बिगड़ जाए।

वहीं बिल्ली का रास्ता काटना आपको ये भी संकेत करता है कि, आपको आने वाले समय में किसी परेशानी में घिरना पड़ सकता है अथवा किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको कुछ समय के लिए कहीं नहीं जाना चाहिए, बस कुछ समय के लिए किसी स्थान पर बैठ जाना चाहिए। तथा अपने भगवान और ईष्टदेव का ध्यान करते हुए उनसे बुरे समय को टालने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

वहीं अगर आप देखते हैं कि, बिल्ली कहीं पर चिल्ला रही है। अर्थात आप बिल्ली को चिल्लाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि, कहीं से कोई बड़ी परेशानी आपके जीवन में आने वाली है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story