शनिदोष से मुक्ति के ये उपाय, आप भी जानें

जीवन में जब बहुत संकट तब हम लोग संकटमोचन हनुमान जी की शरण में आते हैं। ज्योतिष के अनुसार शनिवार का दिन आपको आपके जीवन में आए संकटों से मुक्ति दिलाने वाला बताया जाता है। क्योंकि शनिवार के दिन हनुमानजी की तो कृपा आप पर बनती ही है। इस दिन आप अगर उड़द के द्वारा किए जाने वाले टोटके का सहारा लें तो शत्रु और विरोधी चाहकर भी आपका नुकसान नहीं कर सकते हैं। दूसरी ओर आप इन टोटकों को करने से जीवन की तमाम परेशानियों से बाहर निकलते हैं, और दुर्भाग्य को दूर करने के ऐसे कुछ उपाय भी शनिवार के दिन ही किए जाते हैं। जो जीवन के हर कष्ट को समाप्त करते हैं। तो आइए आप भी जानें उड़द के द्वारा शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए किए जाने वाले टोटकों के बारे में।
कुछ उपयोगी टोटके जो हर घर में किए जाते हैं। और सभी लोग उन टोटकों के विषय में जानते हैं। टोटके आदि करने की प्रथा समाज में प्राचीन काल से ही चली आ रही है। जैसे कि आप अगर जीवन में चाहते हैं संकट से मुक्ति आपको और आपके परिवार को मिले। परिवार में शांति रहे। आप और आपका परिवार समृद्धि के रास्ते पर चले। तो ऐसे में एक छोटा सा सरल उपाय है जो आपके जीवन के सभी कष्टों को दूर करेगा।
अगर आपके जीवन में धन की बहुत परेशानी है। और अगर शनिदेव आपको बार-बार कष्ट दे रहे हैं। या आपकी कुंडली में शनिदेव आपके कष्ट को बढ़ा रहे हैं। और नए कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल रही है।
1.शनिदेव की प्रतिमा के दर्शन करते समय यह ध्यान रखें की ऐसी प्रतिमा के दर्शन कभी ना करें जिसमें शनिदेव की आंखें बनी हुई हों। और अगर ऐसी प्रतिमा के दर्शन भी करना पड़ जाए, तो शनिदेव की आंखों की तरफ ना देखें। क्योंकि शनिदेव की आंखों में ही दोष है। शनिदेव जिन्हें देख लेते हैं उनका नाश कर देते हैं। इसलिए इन चीजों से बचें। और जहां पर शनिदेव की शिला है वहीं पर उनकी पूजा करें।
2. शनिदेव की बुरी दृष्टि से बचने के लिए शनिवार को उपाय करते समय आपको साबुत काली उड़द के चार दाने लेने हैं। और शनिवार को सुबह-सुबह अपने सिर के ऊपर से तीन बार वार लें। और उन वारे हुए दानों को कौआ को खाने के लिए डाल दें। ऐसा सात शनिवार तक लगातार करें। ऐसा करने से आपके ऊपर आए शनि के सारे दोष दूर हो जाते हैं।
3. शनिवार के दिन उड़द की दाल के बड़े बनाकर सफाई कर्मचारियों, भिखारी और गरीब लोगों को खिलाएं। ऐसा करने से आप पर शनिदेव की कृपा बरसती है।
4. अगर जीवन में बहुत अधिक कष्ट हो, या शनिदेव के साढ़े साती चल रही है अथवा शनिदेव की ढैय्या चल रही है। तो शुक्रवार के दिन एक स्टील की कटोरी में शुक्रवार के दिन सरसों का तेल ले लें। और इस तेल को अपने बेड के सिरहाने रखकर सो जाएं। और अगले दिन शनिवार को सुबह उठकर उस कटोरी में रखे तेल में अपना चेहरा देखकर किसी गरीब को दे दें। या किसी मंदिर में उस तेल की कटोरी को रख आएं।
5. शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए आप सरसों के तेल में उड़द की दाल के बड़े बनाकर शनिवार के दिन काले कुत्ते को खिला दें। इस उपाय को करने से शनिदोष से आपको मुक्ति मिलेगी। और आपके संकट दूर हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS