पितृ दोष समेत अन्य समस्याओं से चीनी भी दिला सकती है मुक्ति, बस करें ये उपाय

चाय या कुछ मीठा बनाने के लिए चीनी (Cheeni) का प्रयोग किया जाता है। चीनी (Cheeni Ke Upay) के बिना बनाई गईं ये चीजें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। हम सभी जानते हैं कि चीनी (Cheeni Ke Upay in Hindi) खाने में मिठास लाती है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये जिंदगी में भी मिठास घोल सकती है। जी हां, चीनी के कई ऐसे उपाय हैं जो व्यक्ति की किस्मत (Cheeni Upay for Life Changing) बदल सकती है। इसके उपायों को अपनाकर आप कई तरह के दोषों से मुक्ति पा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर बार-बार असफलता मिल रही है या धन संबंधित समस्या हो रही है तो इसके लिए भी चीनी के उपाय काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए आपको चीनी के उपाय के बारे में बताते हैं...
पितृ दोष से मुक्ति (Pitar Dosh Upay)
पितृ दोष के कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी भी कार्य में सफलता हासिल नहीं होती है। इसलिए जरूरी है कि पितृ दोष से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जाए। इसमें चीनी का उपाय काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए चीनी की एक रोटी बनाएं और उस रोटी को कौओं को खिला दें। इस उपाय को लगातार करने पर आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
शनिदेव को करें खुश (Shanidev Upay)
अगर आप चाहते हैं कि आपसे शनिदेव खुश रहें तो इसके लिए आप चीनी का उपाय अपना सकते हैं। नारियल का बूरा (पीसा हुआ नारियल) और पीसी चीनी को मिक्स कर लें। अब इसे चीटियों के लिए ऐसी जगह डालें जहां वो होती हों, आप चाहें तो पेड़ के पास भी इसे डाल सकते हैं यहां चीटियां मौजूद होती है। चीनी के इस उपाय को लगातार करने पर शनिदेव आपसे खुश हो सकते हैं।
राहु की दशा बनाएं मजबूत (Rahu Upay)
राहु की दशा मजबूत करने के लिए थोड़ी चीनी लें और उसे लाल रंग के कपड़ें में बांध दें। अब इसे अपने सिरहाने या तकिए के नीचे सोते समय रख लें। इस तरह से अगर कुछ दिनों तक करते हैं तो आपकी कुंडली में राहु की दशा मजबूत हो जाएगी।
गुड लक (Good Luck Upay)
गुड लक के लिए भी चीनी का उपाय काफी फायदेमंद है। इसके लिए एक तांबे का बर्तन लें और उसमें घोली हुई चीनी रख दें। आप जब भी घर से किसी कार्य के लिए निकलें तो इस चीनी के पानी को थोड़ा पी लें। इससे आपको हर कार्य में सफलता हासिल हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS