Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन करें नींबू और मिर्च के टोटके, घर में बनी रहेगी सुख-शांति का माहौल

Shaniwar Ke Upay: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है। शनिवार का दिन कर्म फलदाता और न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है। इसके साथ ही इस दिन हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जाए तो शुभ फल की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के जीवन से हर समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा, शनिवार के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। किसी चीज की कोई कमी नहीं होती है। आइये इन उपाय के बारे में जानते हैं।
व्यापार के मुख्य द्वार पर लगाएं नींबू और हरी मिर्च
आमतौर पर नींबू का प्रयोग बुरी नजर उतारने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने घर या फिर व्यापार के मुख्य द्वार पर नींबू और हरी मिर्च लटकाते हैं, तो बुरी नजर दूर हो जाती है। साथ ही, घर-परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है।
ये भी पढ़ें... घर के झगड़ों से हैं परेशान, तो इन वास्तु शास्त्र के नियम का करें पालन
व्यापार में नुकसान से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपको व्यापार में लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो शनिवार के दिन नींबू का यह उपाय अपना सकते हैं। इस उपाय करने के लिए आप एक नींबू लें और उसे अपने व्यापार या दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श करा दें। इसके बाद फिर उसके चार टुकड़े में बाट दें। साथ ही, अब चारों टुकड़ों को चार अलग-अलग दिशाओं में फेक दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में दिन-रात बढ़ोत्तरी होगी। आपके व्यापार में कभी घाटा नहीं लगेगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS