शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो शनिदेव हो जाएंगे नाराज

शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो शनिदेव हो जाएंगे नाराज
X
शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि शनिवार के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। तो आइये जानते हैं ऐसे कौन से कार्य हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए।

Shaniwar Ke Upay: सनातन धर्म में हफ्ते के प्रत्येक दिन का बहुत ही खास महत्व होता है। इसी तरह शनिवार का दिन भी लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है। कहा जाता है कि शनिदेव न्याय के देवता हैं, जो हर किसी जीव को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव जिस जातक पर प्रसन्न होते हैं, उसका भाग्य उदय हो जाता है। वहीं शनिदेव की अशुभ छाया पड़ जाए तो जातक का बुरा दिन आ जाता है। इसके साथ ही उसके कई कार्य भी बिगड़ जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि शनिवार के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से कार्य हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जानें हिंदू कैलेंडरों के महीनों के नाम और महत्व, यहां पढ़ें पूरी खबर

शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही तामसी भोजन ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। इसके कारण जातक पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि शनिवार के दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक, लोहा या लोहे की वस्तुएं नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में संकट आने लगता है और शनिदेव की प्रभाव पड़ने लगता है।

ये भी पढ़ें- गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन कैंची की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में गृह क्लेश, लड़ाई झगड़ा होने लगता है। इसलिए किसी भी जातक को भूलकर भी शनिवार के दिन कैंची नहीं खरीदना चाहिए।

शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन किसी भी जातक को नमक का लेन देन नहीं करना चाहिए और न ही दुकान से नमक की खरीदारी करनी चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य बिगड़ता जाता है।

ऐसी मान्यता है कि जो जातक शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदता है, उसके घर में नकारात्मक ऊर्जाएं आने लगती है। इसलिए कभी भी किसी भी जातक को शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story