Shani Dev: शनिवार के दिन दिखें ये 5 चीज, तो बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों का खास महत्व माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित किया गया है। ऐसी मान्यता है कि शनिदेव को न्याय प्रधान देव कहा जाता है। ये लोगों को कर्म के हिसाब से फल और दंड भी देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि लोगों को अपने जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जिस जातक पर शनिदेव नाराज हो जाते हैं, वे लोगों को राजा से रंक भी बना देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन कुछ ऐसे संकेत है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि शनिदेव आपसे प्रसन्न है या नहीं। ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन यदि आपको इन चीजों में से कोई एक चीज भी दिखाई देती है, तो आप समझ लीजिए कि शनिदेव आपके ऊपर मेहरबान हैं। इसके साथ ही आपका समय जल्द ही बदल सकता है। तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में...
प्रात: काल भिखारी का दर्शन होना
शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन प्रात काल आपको भिखारी दिखाई देता है और आपसे कुछ मांग रहा है, तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। शनिवार के दिन भिखारी के देखने का मतलब आपके ऊपर शनिदेव प्रसन्न हैं और आपको जल्द ही शुभ संदेश मिल सकता है।
सुबह-सुबह सफाई कर्मी का दिखना
ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक को शनिवार की सुबह कोई सफाई कर्मी झाडू लगाते दिखाई देता है, तो ये आपके लिए शुभ-फलदायक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन सफाई कर्मी को कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- चुपके से शनिवार या मंगलवार को कर लें पीपल के पत्तों का ये उपाय
सुबह-सुबह काला कुत्ता दिखना
ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन शनि मंदिर के सामने यदि कोई काला कुत्ता दिख जाता है, तो ये आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा, क्योंकि शनि मंदिर के सामने काला कुत्ता देखने से आप पर शनि महाराज की कृपा प्राप्त हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra : मंगल या शनिवार के दिन होती है आपको हानि, तो आज ही कर लें ये काम
शनिवार के दिन काला कौवा का दिखना
शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के दिन यदि कोई काला कौवा आपके छत या आंगन में आकर पानी पीता है या दरवाजे पर रखे पानी को पीता है, तो ये आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार को काला कौवा देखने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Shaniwar Ki Puja Upay: शनिवार के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय, पूजा से पहले याद रखें ये 10 बातें
शनिवार के दिन काली गाय
यदि कोई जातक शनिवार के दिन किसी काम से बाहर जा रहा है और रास्ते में काली गाय के दर्शन हो जाए, तो ये आपके लिए शुभ होगा। ऐसी मान्यता है कि रास्ते में काली गाय देखने से आपका जो भी कार्य हैं, वो अवश्य पूर्ण होगा। शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की पूजा जरूर करनी चाहिए। ये भी कहा जाता है कि शनिवार के दिन ब्राह्मण को काली गाय दान करने से आपके जीवन से सारी समस्याएं खत्म हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Shaniwar Ke Totke: शनिवार के दिन करें ये 2 उपाय, कभी नाराज नहीं होंगे शनिदेव
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS