Shaniwar Ke Upay: शनिदेव के क्रोध को शांत करने के लिए करें शनिवार के दिन इन चीजों का दान, साढ़ेसाती से भी मिलेगी मुक्ति

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि जिस जातक के ऊपर शनिदेव की कृपा होती है। उस जातक का कभी भी कोई काम नहीं रुकता। जातक को हर काम में सफलता मिलती है। वहीं, शनि देव की स्थिति अशुभ होने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जातक को किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है। ज्योतिष शास्त्रों में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपायों को बताया गया है, जिन्हें करने के बाद सारी परेशानियां खत्म हो जाती है। तो आइए जानते हैं इस दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में...
शनिवार के दिन करें इन वस्तुओं का दान
- यदि कोई जातक शनि की साढ़ेसाती से परेशान है, तो शनिवार के दिन प्रात काल पंचामृत में काले तिल मिलाकर महादेव को अर्पित करें और शनिदेव से कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से जातक पर से शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी।
- अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन किसी भूखे बूढ़े या गरीब व्यक्ति को भोजन करा सकते हैं। ऐसा करने से जल्द ही शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी।
- अगर आपके ऊपर शनिदेव क्रोधित या रुष्ट है, तो ऐसे में सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर किसी गरीब को दान करें। ऐसा करने से शनिदेव शांत हो जाते हैं।
- अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र, काला कंबल या काले रंग के ऊनी वस्त्र का दान करें। ऐसा करने से शनिदेव आप पर जल्द ही प्रसन्न होंगे।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS