Shardiya Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि शुभ हैं अथवा अशुभ, आप भी जानें

Shardiya Navratri 2020: आज से नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। और लोग आज शुभ से ही कलश स्थापना की तैयारियां कर रहे हैं। शारदीय नवरात्रि में मां घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। मां प्रतिवर्ष अलग-अलग वाहन के रूप में पृथ्वी पर निवास करने आती हैं। वैसे तो मां की सवारी सिंह है। और मां के प्रत्येक स्वरूप का भी अलग-अलग वाहन होता है। और वर्ष 2020 मां मां के नवरात्रि अधिक मास के कारण लगभग एक माह की देरी आए हैं। और इसके साथ ही माता घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं।
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार मां का घोड़े पर सवारी करना हमारे देश ही नहीं अपितु दुनिया भर की राजनीति में उथल-पुथल मचा सकता है। वहीं दूसरी ओर दुनिया में बाढ़, तुफान और कोई बड़ी घटना भी घट सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां की सवारी के कई संकेत अथवा अनुमान लगाए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के बाद मां भैंसे पर सवार होकर अपने धाम को वापस जाएंगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मां का घोड़े पर सवार होकर आना और भैंसे पर सवार होकर जाना दोनों ही अशुभ हैं। ज्योतिषियों की मानें तो शारदीय नवरात्रि शक्ति सृजन के लिए बहुत ही शुभ होते हैं। और यदि आप नवरात्रि में कोई वाहन या अन्य चीज खरीदते हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ रहेगा।
ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा शुभ मुहूर्त बार-बार नहीं आता है। आज 17 अक्टूबर 2020 से नवरात्रि शुरू होने के साथ ही 25 अक्टूबर 2020 को नवमी तिथि के दिन नवरात्रि संपन्न हो जाएंगी। आपकी खरीदारी के हिसाब से नवरात्रि बेहद ही अच्छी हैं। लेकिन देश और दुनिया में इस दौरान कोई भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS