Sharadiya Navratri 2020 : शारदीय नवरात्रि में जरुर करें ये उपाय

Sharadiya Navratri 2020: नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में मां के भक्त मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नौ दिनों तक मां के व्रत का नियम पूर्वक पालन करते हैं। वहीं धार्मिक मान्यता यह भी है कि नवरात्रि के दौरान अगर मातारानी से जुड़ कुछ उपाय किए जाएं तो मातारानी का आशीर्वाद भक्तों को अवश्य प्राप्त होता है। और भक्तों की प्रत्येक मनोकामना जरुर पूरी होती है। तो आइए आप भी जानें ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जिनका पालन करके आप भी मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
1. नवरात्रि में नौ दिनों तक मातारानी की विशेष पूजा करें। और पताका खरीदकर मां के मंदिर में लगाएं। यह उपाय आपकी विदेश यात्रा की मनोकामना को पूरा करेगा।
2. नवरात्रि के समय चांदी की कोई भी सामग्री लाकर देवी मां को समर्पित करें। यह उपाय आपको आर्थिक कष्टों से मुक्ति दिलाएगा।
3. पूरी नवरात्रि घर में किसी भी दिन आप गाय का घी लाकर रखें। इस उपाय को करने से आपको आरोग्य जीवन की प्राप्ति होगी।
4. अपने घर का सपना पूरा करने के लिए आप नवरात्रि के दौरान मिट्टी का छोटासा घर लाकर पूजास्थल पर रखें। इस उपाय को करने से आपकी जो अपने घर की मनोकामना है, घर खरीदने का जो आपका सपना है उसे मातारानी जरुर पूरा करेंगी।
5. नौकरी में पदोन्नति के लिए आप नवरात्रि के दौरान तीन नारियल लाकर पहले ही घर में रख लें। और नवमी के दिन उन्हें मंदिर में जाकर मां को अर्पित कर दें।
6.अगर आप अपने व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो नवरात्रि में सुगंधित धूप, दीप, रुई या चमकीली सफेद सामग्री अवश्य खरीदकर अपने घर लाएं।
7. नवरात्रि के समय अपने सौभाग्य में वृद्धि करने के लिए आप समस्त सुहाग की सामग्री खरीदें और नवमी के दिन काली मां को अर्पित करें।
8. अपार धन संपत्ति के लिए नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन किसी किन्नर से पैसा लेकर तिजोरी में रख दें।
9. प्रत्येक कार्य में सफलता के लिए इस बार नवरात्रि के दौरान आप मौली खरीदकर अपने घर लाएं। और उस मौली में नौ गांठ लगाकर देवी मां को समर्पित करें।
नवरात्रि के दौरान इन खास उपायों को करने से मातारानी आप पर बहुत प्रसन्न होती हैं। और आपको मनवांछित वर प्रदान करती हैं। और आपकी प्रत्येक अधूरी इच्छा को पूरी करती हैं। इसके अलावा आप नवरात्रि में नौ दिनों तक नौ दिव्य शक्ति मंत्र का भी जाप कर सकती हैं। इन मंत्रों का जाप करने से पूर्व आपको देवी के मंदिर या घर के पूजाघर में गाय के शुद्ध घी का दीपक अवश्य जलाएं। इसके बाद लाल फूल-अक्षत दाहिने हाथ में लेकर मां के नौ स्वरूपों का आह्वान करें। फिर तुलसी की माला लेकर मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें। ध्यान रखें कि इन मंत्रों का जाप पूरे नौ दिनों तक करें। और अंतिम दिन यानि नवमी के दिन 51-51 आहूति से हवन करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS