Shardiya Navratri 2020: नवरात्रि पूजन की सामग्री, शुभ मुहूर्त, अभिजित मुहूर्त, आप भी जानें

Shardiya Navratri 2020 Date Time: इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ हो रहे हैं। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है। जिसके बाद महानवमी के दिन कन्या पूजन के बाद मां दुर्गा को विदा कर दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि पूजन में हमें किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है। और नवरात्रि पूजा प्रारंभ होने की तिथि, शुभ मुहूर्त, घटस्थापना का मुहूर्त, अभिजित मुहूर्त के बारे में।
नवरात्रि पूजन की थाली
नवरात्रि पूजन के लिए हमें सबसे पहले पूजा की थाली, गीली मिट्टी, गुलाब या लाजवंती के फूलों का हार, मिट्टी का मटका, दो लाल-नारंगी माता की चुनरी, दो नारियल, आम या पान के पत्ते, जल पात्र, अगरबत्ती, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, सुपारी, मौली, कपूर, तांबे का कलश, देशी घी, जौ, रूई की बत्ती, अखंड ज्योति का दीया, लाल कपड़ा, गंगाजल, चौकी, दक्षिणा के पैसे, सिन्दूर, फूल, माता के श्रृंगार का समान, इत्र, पूड़ी, हनवा, खीर, पांच प्रकार के फल, और मातारानी की तस्वीर हमें नवरात्रि पूजन के लिए चाहिए।
शारदीय नवरात्रि 2020 तिथि: 17 अक्टूबर 2020
शारदीय नवरात्रि 2020 घटस्थापना शुभ मुहूर्त
घटस्थापना मुहूर्त: सुबह 06:23 बजे से सुबह 10:12 बजे तक
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:43 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 17 अक्टूबर 2020 01:00AM
प्रतिपदा तिथि समाप्त: 17 अक्टूबर 2020, रात्रि 09:08 PM
चित्रा नक्षत्र प्रारंभ: 16 अक्टूबर 2020, दोपहर 02:58PM
चित्रा नक्षत्र समाप्त: 17 अक्टूबर 2020, सुबह 11:52AM
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS