shardiya navratri 2020: नवरात्रि में ऐसे सपने देखने वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली

shardiya navratri 2020: नवरात्रि में ऐसे सपने देखने वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली
X
shardiya navratri 2020: हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्रि में इस वर्ष मां जगदंबा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी लोक में आयी हैं। और अगर आपको भी मां जगदंबा से जुड़े कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं जिनका आपके जीवन पर बहुत असर होने वाला तो यह आपके लिए बहुत शुभ होगा। तो आइए आप भी जानें मां जगदंबा से जुड़े कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में।

shardiya navratri 2020: हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्रि में इस वर्ष मां जगदंबा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी लोक में आयी हैं। और अगर आपको भी मां जगदंबा से जुड़े कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं जिनका आपके जीवन पर बहुत असर होने वाला तो यह आपके लिए बहुत शुभ होगा। तो आइए आप भी जानें मां जगदंबा से जुड़े कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में।


1. ऐसी मान्यता है कि घोड़े पर बैठकर मां जगदंबा जब भी नवरात्रियों में आपके घर में प्रवेश करती हैं और उसी नवरात्रि के दौरान अगर आपको सपने में घोड़े के दर्शन होते हैं अथवा घोड़े भागते हुए दिखाई देते हैं या फिर आपको हकीकत में ही रोज रास्ते में चलता हुआ घोड़ा दिखाई देता है, या फिर आप किसी कार्यवश अपने घर से निकले और आपको घोड़ा दिखाई दे जाए तो ऐसी स्थिति को बड़ा ही शुभ माना गया है। और यह आपके लिए एक उन्नति का कारण भी हो सकता है। वैसे भी घोड़े को जीवन में उन्नति का कारक माना जाता है। यदि आपको भी नवरात्रि के दौरान सपने अथवा हकीकत में घोड़ा दिखाई देता है तो यह आपके लिए पूर्णतया संकेत होता है कि आप इस वर्ष अपने जीवन में उन्नति करेंगे। और आपको अनेक लाभ इस वर्ष प्राप्त होने वाले हैं। ऐसा होने पर आपकी उन्नति के साथ-साथ आपके परिजनों की भी उन्नति होगी।

2.यदि आपको स्वपन में शंख के दर्शन अथवा ध्वनि सुनाई दे रही है या फिर हकीकत में ही आपको सुबह के समय जब आप सो रहे होते हैं, जाग रहे हैं अथवा पूजा कर रहे हैं, ऐसे समय में किसी और व्यक्ति के द्वारा शंख बजाया जाए और उस शंख की ध्वनि आपको सुनाई दें तो इसे भी आपके लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है। सपने में यदि आप शंख देखते हैं, शंख की ध्वनि सुनते हैं ये आपके लिए बहुत श्रेष्ठ और उन्नति के कारक हैं। ऐसा बताया गया है कि शंख जिस भी व्यक्ति को नवरात्रि के दौरान दिखाई देता है उस व्यक्ति की दिन दोगुनी और रात को चारगुनी उन्नति होती है।

3. नवरात्रि के दौरान यदि सपने में आपको हाथी दिखाई दें। हाथी मां लक्ष्मी का वाहन भी होता है, उल्लू भी मां लक्ष्मी का वाहन होता है। साथ ही हाथी जीवन के अंदर हष्ठ-पुष्ठ स्वस्थता का प्रतीक है। ऐसीर स्थिति में यदि स्वप्न में आपको हाथी दिखाई देता है या रास्ते में चलता हुआ हाथी दिखाई देता है तो इससे आपके और आपके परिजनों के जीवन में उन्नति के रास्ते खुल जाते हैं। क्योंकि हाथी को भी उन्नति का कारक माना जाता है। ऐसे में मां लक्ष्मी का आपको पूर्णरूप से आशीर्वाद प्राप्त होता है। यदि आपको सपने में हाथी दिखाई देता है तो यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि और पुष्टता का प्रतीक माना जाता है।

4. नवरात्रि के दौरान यदि स्वप्न में आपको धन दिखाई दे, धन, पैसा, आभूषण, सोना-चांदी आदि कुछ भी आपको दिखाई दे या नवरात्रि के दौरान ही आपको रास्ते में में पड़ी हुई लक्ष्मी प्राप्त हो तो इसे शास्त्रों के अनुसार बड़ा ही शुभ और अद्भूत संकेत बताया गया है। धन से संबंधित जितनी भी आपके जीवन में समस्याएं बनी हुई हैं ये सब समस्याएं आपके जीवन से किनारा कर जाएंगी। और अगर आपको ऐसा स्वप्न दिखाई देता है तो आपके जीवन में धन के कारण रूके हुए सभी कार्य पूर्ण हो जाते हैं। लेकिन यदि आपको नवरात्रि के दौरान रास्ते में पड़े हुए पैसे मिलते हैं तो आप उन पैसों को किसी भी स्थिति में खर्च ना करें। उन पैसों को आप अपने धन क्षेत्र में मां लक्ष्मी का प्रसाद मानकर रख लें। ये पैसे आपके धन की आवक में वृद्धि करेंगे। और आप उन्नति के शिखर की ओर बढ़ते चले जाओगे।

5. यदि नवरात्रि में महाकाली-महालक्ष्मी-महासरस्वती या मां जगदंबा के किसी भी स्वरूप का स्वप्न में दर्शन होता है तो यह एक अद्भूत संकेत माना जाता है। और इस संकेत की शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति को यह संकेत दिखता है, उस व्यक्ति का महाकाली रक्षा प्रदान करती हैं, महालक्ष्मी अन्न-धन के भंडार भरती हैं और मां सरस्वती सदज्ञान, सर्वविवेक देती हैं। ऐसे व्यक्ति के जीवन में जितनी भी समस्याएं होती हैं वे सभी समाप्त हो जाती हैं। मां जगदंबा का पूर्णरूप से आपके ऊपर आशीर्वाद रहता है।

Tags

Next Story