Shardiya Navratri 2020 Mein : शारदीय नवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय, जीवन भर रहेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Shardiya Navratri 2020 Mein : शारदीय नवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय, जीवन भर रहेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
X
Shardiya Navratri 2020 Mein : शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 (Shardiya Navratri 17 October 2020) से प्रारंभ हो रहे हैं। इन नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा (Goddess Durga Puja) के साथ यदि आप कुछ उपाय कर लेते हैं तो आप अपने जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे और आपको सभी सुखों की प्राप्ति होगी तो चलिए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के उपाय।

Shardiya Navratri 2020 Mein : शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) पर किए गए उपाय शीघ्र ही फल देते हैं। क्योंकि इस समय में मां दुर्गा बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। यदि आपके जीवन में भी किसी तरह की कोई समस्या चल रही है तो आपको नवरात्रि (Navratri) पर कुछ उपायों को अवश्य ही आजमाना चाहिए और यदि आप इन उपायों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं शारदीय नवरात्रि के उपाय।

शारदीय नवरात्रि के उपाय (Shardiya Navratri Ke Upay)

1.शारदीय नवरात्रि पर गाय का घी घर पर लाएं और उस घी का दीपक मां दुर्गा के आगे लगाएं।यह उपाय करने से आपको आरोग्यता की प्राप्ति होगी और कोई भी गंभीर से गंभीर बीमारी भी ठीक हो जाएगी।

2. नवरात्रि पर किसी भी दिन मां दुर्गा को चांदी की वस्तु अर्पित करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलेगी।

3.यदि आपके पास अपना घर नहीं है और आप स्वंय का घर चाहते हैं तो नवरात्रि के दिन मिट्टी का एक छोटा सा घर लेकर आएं और उसे अपने पूजा स्थल पर रखकर मां दुर्गा की पूजा करके उनसे अपने घर के लिए प्रार्थना करें।

4.अगर आपको नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा तो आप नवरात्रि पर अपने घर में तीन नारियल लेकर आएं और नवमी तिथि पर उन नारियल को मां दुर्गा के मंदिर में चढ़ा दें। ऐसा करने से आपको नौकरी में जल्द प्रमोशन मिल जाएगा।

5.यदि आप अपने व्यक्तितव में आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो आप नवरात्रि पर धूप,सुंगधित अगरबत्ती,रूई और चमकीली सफेद सामग्री अपने घर लेकर आएं और उनसे मां दुर्गा की पूजा अवश्य करें।

6.अगर कोई भी सुहागन स्त्री नवरात्रि पर मां काली को सुहाग की सभी सामग्री अर्पित करती है तो इस उपाय से उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

7.यदि आप अपार धन संपत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नवरात्रि के नौ दिनों तक किसी किन्नर को दक्षिणा में कुछ न कुछ अवश्य दें और उसमें से एक रूपए का सिक्का लेकर अपनी तिजोरी में अवश्य रखें। ऐसा करने से आपको अपार धन संपत्ति की प्राप्ति होगी।

8.अगर आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती है तो आप नवरात्रि पर मौली खरीद कर लाएं और उसमें नौ गांठे लगाकर मां दुर्गा के चरणों में रख दें और अपने कार्यों में सफलता के लिए उनसे प्रार्थना करें।

9.यदि आपके घर में अत्याधिक कलेश रहता है तो आप नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

10.अगर आपके जीवन में बहुत अधिक समस्याएं चल रही हैं तो आप नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करें और नवमी तिथि को एक पताका खरीद कर लाएं और उसे मां दुर्गा के मंदिर में जाकर लगा दें। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं जल्द समाप्त हो जाएगी।

Tags

Next Story