Shardiya Navratri 2020 Tithi : शारदीय नवरात्रि के बीच में आ जाए मासिक धर्म तो इस विधि से रखें व्रत और नियमों का जरूर करें पालन

Shardiya Navratri 2020 Tithi : शारदीय नवरात्रि के बीच में आ जाए मासिक धर्म तो इस विधि से रखें व्रत और नियमों का जरूर करें पालन
X
Shardiya Navratri 2020 Tithi : शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और साथ ही व्रत रखा जाता है। लेकिन कई बार महिलाओं को नवरात्रि व्रत (Navratri Vrat) के समय मासिक धर्म आ जाता है। ऐसे में उनके सामने यह समस्या होती है कि वह व्रत करें या न करें। लेकिन आप हम आपको ऐसी विधि बताएंगे जिसके जरिए आपका नवरात्रि व्रत भी पूर्ण हो जाएगा और आपको कोई पाप भी नहीं लगेगा।

Shardiya Navratri 2020 Tithi : शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 (Shardiya Navratri 17 October 2020) से प्रारंभ हो रही है। इस समय में मां दुर्गा (Goddess Durga) के नौ रूपों की पूजा की जाती है। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है। जिन्हें व्रत के समय में मासिक धर्म की समस्या हो जाती है और कई बार अज्ञानता वश वह इस समय में कुछ ऐसे कार्य कर जाती हैं। जिनकी वजह से उनका व्रत खंडित हो जाता् है। लेकिन आज हम आपको ऐसी विधि बताएंगे। जिससे मासिक धर्म में आपका व्रत भी पूर्ण हो जाएगा और आपको किसी पाप का भागीदार भी नहीं बनना पड़ेगा।

मासिक धर्म में इस विधि से रखें नवरात्रि व्रत (Masik Dharam Mein Is Vidhi Se Rakhe Navratri Vrat)

1.यदि आपको मासिक धर्म शारदीय नवरात्रि से पहले ही आ जाए तो आपको नवरात्रि व्रत भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

2.अगर आपने नवरात्रि व्रत का संकल्प लिया है तो आपको नवरात्रि पर स्वंय पूजा नहीं करनी चाहिए। बल्कि अपनी जगह परिवार के किसी अन्य सदस्य से पूजा करानी चाहिए।

3.इस समय में आपको दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य सुनें। क्योंकि श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ सुनने और पढ़ने का एक ही फल मिलता है।

4. मासिक धर्म के दौरान माता के मंत्रों का मानसिक जाप करें और उनका मानसिक ध्यान करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको आपके व्रत के पूर्ण फल प्राप्त होंगे।

5. अगर आप किसी भी मंत्र को पढ़ने में असमर्थ हैं तो आप इस समय में सिर्फ माता का नाम ही ले लें।

6.इस समय में आपको माता का भोग भी किसी और से लगवान चाहिए। आपको स्वंय माता को भोग नहीं लगाना चाहिए।

7.यदि आपने पहला व्रत रख लिया और आपको आखिर व्रत में मासिक धर्म की शिकायत हो गई है तब भी आपको आखिरी व्रत अवश्य रखना चाहिए और कुछ नियमों का पान करना चाहिए।

8.नवरात्रि में जिस समय आपका मासिक धर्म खत्म हो जाए उस समय नहाकर साफ वस्त्र धारण करके मां भगवती का पूजन करें।

9.उस समय पूजन में उतने ही लोंग के जोड़े चढ़ाएं जितने दिन आपने मां का पूजन न किया हो।

10. नवरात्रि के आखिरी दिन जाने अनजानें में हुई सभी गलतियों के लिए मां से क्षमा याचना अवश्य करें।

Tags

Next Story