Shardiya Navratri 2021 Calendar : शारदीय नवरात्रि 2021 कैलेंडर, जानें घटस्थापना मुहूर्त, विशेष उपाय और मंत्र

Shardiya Navratri 2021 Calendar : शारदीय नवरात्रि 2021 कैलेंडर, जानें घटस्थापना मुहूर्त, विशेष उपाय और मंत्र
X
Shardiya Navratri 2021 Calendar : शारदीय नवरात्रि का कैलेंडर जानकर आप नवरात्रि की तिथि (Navratri Ki Tithi) और पूजा का शुभ मुहूर्त जान सकते हैं। जिससे आप सही समय पर घटस्थापना (Ghatasthapana) और माता की चौकी लगा सकें। वहीं साल 2021 में शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर, दिन गुरुवार को चित्रा नक्षत्र के विशेष शुभ संयोग में प्रारंभ हो रही है। वहीं घटस्थापना के लिए इस दिन शुभ मुहूर्त देखने का विधान है, जिससे माता भगवती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। तो आइए देखते हैं घटस्थापना मुहूर्त के लिए शारदीय नवरात्रि का कैलेंडर और जानें इस दिन घटस्थापना करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त के बारे में...

Shardiya Navratri 2021 Calendar : शारदीय नवरात्रि का कैलेंडर जानकर आप नवरात्रि की तिथि (Navratri Ki Tithi) और पूजा का शुभ मुहूर्त जान सकते हैं। जिससे आप सही समय पर घटस्थापना (Ghatasthapana) और माता की चौकी लगा सकें। वहीं साल 2021 में शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर, दिन गुरुवार को चित्रा नक्षत्र के विशेष शुभ संयोग में प्रारंभ हो रही है। वहीं घटस्थापना के लिए इस दिन शुभ मुहूर्त देखने का विधान है, जिससे माता भगवती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। तो आइए देखते हैं घटस्थापना मुहूर्त के लिए शारदीय नवरात्रि का कैलेंडर और जानें इस दिन घटस्थापना करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त के बारे में...

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक खरीदारी के लिए बन रहे ये खास शुभ संयोग, एक क्लिक में देखें गणेशोत्सव कैलेंडर

शारदीय नवरात्रि कैलेंडर 2021 (Shardiya Navratri 2021 Calendar)

तिथि

प्रतिपदा

दिन

गुरुवार

माह

आश्विन मास

घटस्थापना मुहूर्त

सुबह 09 बजकर 33 मिनट से सुबह 11 बजकर 31 मिनट तक

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त

सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक

घटस्थापना शाम का मुहूर्त

दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से शाम 05 बजकर 05 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग

कोई नहीं।

नक्षत्र

चित्रा, स्वाति

योग

वैधृति, विष्कम्भ

करण

बव , बालव, कौलव

चंद्रमा

तुला राशि

सूर्य राशि

कन्या राशि

अभिजित मुहूर्त मुहूर्त

सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक

विजय मुहूर्त

दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से दोपहर 02 बजकर 30 मिनट तक

राहुकाल

दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से दोपहर 03 बजकर 09 मिनट तक

सूर्योदय

06:24 ए एम

सूर्यास्त

06:04 पी एम

वैदिक ऋतु

शरद

द्रिक ऋतु

शरद

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi Rashifal: जानें, गणेश उत्सव के दौरान गणपति जी आपको क्या वरदान देने वाले हैं (गणेशोत्सव राशिफल : 10 सितम्बर से 19 सितम्बर 2021)

शारदीय नवरात्रि विशेष उपाय

पंडित उमाशंकर भारद्वाज के अनुसार, इस बार शारीय नवरात्रि सर्व कामना सिद्धि और सुख-सौभाग्य के लिए मां भगवती देवी सर्वा बाधा मंत्र का नित्य 108 बार जप करें और मां भगवती के लिए गुड़ का भोग अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में चली आ रही सभी परेशानियों का अंत होगा और आप अमन-चैन के साथ जीवन बिताएंगे।

शारदीय नवरात्रि विशेष मंत्र

सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न शंसयः॥

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story