Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि व्रत में रहें सावधान, भूल से भी ना करें ये काम

Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि 07 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होने वाले हैं और नवरात्रि का उपवास अधिकतर लोग रखते हैं। वहीं नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार के वैदिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं। किन्तु इस दौरान कई प्रकार के कार्यों को करने की भी मनाही होती है, अगर गलती से भी ऐसे वर्जित कार्य नवरात्रि के दौरान व्रती लोगों से हो जाएं तो मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि, नवरात्रि के दौरान किन कार्यों को ना करें।
ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2021: जानिए नवरात्रि की तिथियां और कलश स्थापना का समय
नवरात्रि में ना करें ये काम
- नवरात्रि में अगर अखंड ज्योत जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाए।
- 9 दिन तक नाखून नहीं काटने चाहिए।
- व्रत रखने वालों को दाढ़ी मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
- खाने में प्याज लहसुन और नॉनवेज ना खाएं।
- 9 दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपडों को भी नहीं पहनना चाहिए।
- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट चप्पल जूते बैग जैसी चमड़े की चीजें का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- उपवास रखने वालों को 9 दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
- व्रत में 9 दिनों तक खाने में अनाज नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
- विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।
- फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें।
- चालीसा मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलना या उठने की गलती कतई ना करें इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती है।
- शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
- कई लोग भूख मिटाने के लिए तंबाकू चबाते हैं ये गलती व्रत के दौरान बिल्कुल ना करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS