Shardiya Navratri 2022: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा में धारण करें किस रंग के कपड़े, जानें...

Shardiya Navratri 2022: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा में धारण करें किस रंग के कपड़े, जानें...
X
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का महापर्व अब आने ही वाला है, हिन्दू सनातन धर्म के लोगों और मां के भक्तों में शारदीय नवरात्रि के पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है, लोग इस दौरान विधि विधान से प्रतिदिन मां भगवती दुर्गा के अलग-अलग स्वरुप की पूजा करते हैं और नियमपूर्वक मां की साधना करते हैं।

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का महापर्व अब आने ही वाला है, हिन्दू सनातन धर्म के लोगों और मां के भक्तों में शारदीय नवरात्रि के पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है, लोग इस दौरान विधि विधान से प्रतिदिन मां भगवती दुर्गा के अलग-अलग स्वरुप की पूजा करते हैं और नियमपूर्वक मां की साधना करते हैं। वहीं नवरात्रि के दिनों में प्रत्येक दिन का कुछ अलग ही महत्व होता है। जिस दिन मां के जिस स्वरुप की पूजा होती है, उस दिन मां के उसी स्वरुप के अनुसार, भोग-प्रसाद और फल-फूल के साथ उनकी प्रिय मिठाई भी मां भगवती के स्वरुप को अर्पित की जाती हैं। वहीं नवरात्रि पूजा में मां भगवती के स्वरुप की पसंद के अनुसार ही अगर व्रती वस्त्र धारण करता है तो उसे शीघ्र ही उसकी पूजा और साधना का फल मिल जाता है। तो आइए जानते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते समय व्रती को किस रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए, जिससे माता ब्रह्मचारिणी आपके ऊपर शीघ्र प्रसन्न हो जाएं और आपकी मनोकामना पूरी करें।

शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है, आश्विन मास में शक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मां भवानी दुर्गा के द्वितीय स्वरुप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है, माता ब्रह्मचारिणी रुप में तपस्विनी स्वरुपा होती हैं, माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रुप में पाने के लिए तपस्या और कठोर साधना की थी, उसी रुप के कारण उनका नाम ब्रह्मचारिणी भी पड़ गया था।

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है, इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने के लिए हरे रंग के परिधान धारण करना उत्तम माना जाता है। इसीलिए नवरात्रि के दूसरे दिन मां भवानी के दूसरे स्वरुप की पूजा करने के दौरान किसी भी रुप में हरे रंग को कोई भी परिधान धारण कर सकते हैं, लेकिन वहीं अगर आपका परिधान डार्क ग्रीन हो तो ज्यादा शुभ माना जाता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story