Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि में पान के पत्ते से करें ये उपाय, मां अंबे भवानी होंगी प्रसन्न

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि में पान के पत्ते से करें ये उपाय, मां अंबे भवानी होंगी प्रसन्न
X
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ अब पितृ पक्ष के बाद होने ही वाला है। 10 सितंबर 2022 से पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाएगा और 25 सितंबर 2022 को इस पक्ष का समापन होगा और उसी के अगले दिन अर्थात 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू हो जाएगा। वहीं शारदीय नवरात्रि में कुछ ऐसे विशेष उपाय किए जाते हैं।

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि के महापर्व का प्रारंभ अब पितृ पक्ष के बाद होने ही वाला है। 10 सितंबर 2022 से पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाएगा और 25 सितंबर 2022 को इस पक्ष का समापन होगा और उसी के अगले दिन अर्थात 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू हो जाएगा। वहीं शारदीय नवरात्रि में कुछ ऐसे विशेष उपाय किए जाते हैं, जिन्हें करके आप अपनी अधूरी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं और अपनी संपूर्ण मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं माता दुर्गा भवानी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई उपाय भी करते हैं। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा भवानी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ लोग व्रत और उपवास भी रखते हैं। यदि आप भी चाहते हैं कि, इस नवरात्रि में माता दुर्गा भवानी आपसे प्रसन्न हो जाएं तो आपको चाहिए कि, आप नवरात्रि के दिनों में पान के पत्ते के कुछ सटीक, सरल और अचूक उपाय जरुर करें। तो आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा भवानी को प्रसन्न करने के लिए किए जाने वाले सरल-सटीक और अचूक उपायों के बारे में...

शारदीय नवरात्रि में माता को प्रसन्न करने वाले उपाय (Shardiya Navratri Me Mata ko Prasnn karne Vale Upay )

नवरात्रि में मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पान के पत्ते पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर उन्हें अर्पित करें। पान का पत्ता हनुमान जी को अर्पित करते समय एक चीज का ध्यान रखें कि, आप इस पत्ते को हनुमान जी के चरणों में ना रखें। इस उपाय को करने से आपके कार्य में आ रही सभी अड़चनें समाप्त हो जाएंगी और आपके सभी कार्य प्रगति की राह पर चल पड़ेंगे और साथ ही आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि वापस आएगी।

अगर आपके घर में गृह क्लेश रहता है और आप किसी भी तरह की घर की दिक्कतों से परेशान हैं तो आपको चाहिए कि, शारदीय नवरात्रि के दिनों में लगातार नौ दिनों तक पान के पत्ते पर केसर केसर रखकर मां दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही आप दुर्गा भवानी जी की नामावली का पाठ करें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और आपके घर से दुख व क्लेश दूर हो जाएगा।

नवरात्रि में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर आप सुबह 04 से 06 बजे के बीच में मां भुवनेश्वरी और मां सौभाग्य सुन्दरी का ध्यान करें। तथा पान के पत्ते के डंठल को घिसकर उसका तिलक करें। इस उपाय को करने से आपकी वाणी और आपकी खूबसूरती दोनों में ही सुधार आएगा और आपका आकर्षण बढ़ेगा। लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और आपकी हर बात मानेंगे।

नवरात्रि के पहले पांच दिनों में प्रतिदिन एक पान के पत्ते पर ह्रीं लिखकर मां अंबे भवानी को अर्पित करें। इसके बाद उन पान के पांचों पत्तों को लेकर नवमी तिथि के बाद अपने धन क्षेत्र में रख दें। इस उपाय को करने से आपकी कई जन्मों से चली आ रही दरिद्रता भी दूर हो जाएगी। सभी प्रकार की तंगी से आपको निजात मिल जाएगी।

अगर आपकी कोई इच्छा या मनोकामना है और वो काफी समय के बाद भी पूरी नहीं हो रही है तो आप इस शारदीय नवरात्रि में पान के पत्ते पर दो लौंग रखकर दोनों हाथों से जल में प्रवाहित कर दें। आपकी जो भी मनोकामना या इच्छा होगी, वो जल्दी ही पूरी होगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story