Shardiya Navratri 2023: इस दिन शुरू होगा शारदीय नवरात्र, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023:  इस दिन शुरू होगा शारदीय नवरात्र, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
X
Shardiya Navratri 2023: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र का एक अलग ही महत्व है। इस व्रत को पूरे विधि-विधान से रखने से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है। भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। पढ़ें पूरी खबर...

Shardiya Navratri 2023: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का व्रत करने का काफी महत्व है। इस शारदीय नवरात्र का व्रत पूरे विधि-विधान से करने से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है। भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। शारदीय नवरात्र की शुरूआत आश्विन माह (Ashwin Month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस दिन मां दुर्गा की कलश स्थापना के साथ ही नवदुर्गा की पूजा या नवरात्रि व्रत की शुरूआत होती है। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। 9 दिन व्रत रखने के बाद शारदीय नवरात्रि की 10वीं तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है, जिसे दशहरा भी कहा जाता है।

शारदीय नवरात्र की शुरूआत है इस दिन से

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को 14 अक्टूबर के दिन शनिवार को रात 11: 24 मिनट से नवरात्र का आरंभ हो रहा है। साथ ही यह तिथि 15 अक्टूबर को 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे देखें तो 15 अक्टूबर दिन रविवार को उदयातिथि को देखते हुए शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है।

ये भी पढ़ें... सैलरी और प्रमोशन के लिए ऑफिस में करें ये काम, खूब होगी तरक्की

शारदीय नवरात्र कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। इस दिन मां दुर्गा को आह्वान किया जाता है। इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त दिन 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12:30 बजे तक है। इन दिन कलश स्थापना के लिए मात्र 46 मिनट का ही समय दिया गया है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story