Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के शुरू होने से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना उपवास रखने का नहीं मिलेगा फल

Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। हर धर्म में उपवास रखने का अलग-अलग महत्व होता है। नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इन दिनों माता के अलग-अलग जगह पर पंडाल लगाए जााते है और लोगों में भी नवरात्रि के पर्व को लेकर काफी उत्साह होता है। नवरात्रि के शुरू होने से पहले लोग अपने-अपने घरों को साफ कर मां के आने की तैयारी करने लगते हैं। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अनेक रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि में घर और मंदिर की साफ-सफाई कर कलश स्थापित किया जाताा है। दरअसल, नवरात्रि के शुरू होने से पहले इन कामों को जरूर निपटा लें।
घर की साफ-सफाई
नवरात्रि शुरू होने से पहले सभी घरों में साफ-सफाई होना शुरू हो जाता है। सााफ-सफाई मुख्यतौर पर मां के आगमन के लिए की जाती हैं। इस दैरान घर की गंदगी, जाले और जंग को अच्छी तरह से साफ करने का काम किया जाता है।
घर के दरवाजे पर स्वस्तिक बनाएं
हिंदू धर्म में स्वस्तिक चिह्न का विशेष महत्व होता है। इसलिए सभी लोगों को अपने घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक चिह्न जरूर बनाना चाहिए। साथ ही, जहां पर कलश स्थापित करने का विचार कर रहे हैं, वहां पर स्वास्तिक चिह्न के साथ-साथ हाथों के निशान जरूर लगाएं।
व्रत सामग्री एकत्रित कर लें
घर की साफ-सफाई करने के बााद पूजा और व्रत से संबंधित सभी सामग्रियों को एकत्रित करके रख लेना चाहिए। नवरात्रि के 9 दिन में व्रतों में समा के चावल, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, मेवा आलू, सेंधा नमक, फल आदि चीजों को नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही मंगा लें।
नाखून, दाढ़ी व बाल
नवरात्रि के पर्व को शुरू होने से पहले दाढ़ी, बाल और नाखून कटवाने का काम पहले कर लेना चाहिए। नवरात्रि के 9 दिनों तक इन कामों को करना शुभ नहीं माना जाता है। शरादों की अमावस्या खत्म होने के बाद इस काम को किया जा सकता है।
डार्क रंग के कपड़ें न पहनें
हिंदू धर्म में विशेषतौर पर पूजा करते समय काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहने जाते हैं। काले रंग को हिंदू धर्म में अशुुभता का सिम्बल माना जाता है। इसलिए आप नवरात्रि के दिनों में लाल, हल्के रंग और पीले कपड़े की ज्यादातर धारण करने चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Navratri Special Story: चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के बीच क्या है संबंध
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS