samudrik shastra: बहुत रोमांटिक होती हैं वो महिलाएं जिनके शरीर पर यहां होता है तिल

samudrik shastra: बहुत रोमांटिक होती हैं वो महिलाएं जिनके शरीर पर यहां होता है तिल
X
samudrik shastra: किसी भी व्यक्ति के शरीर पर तिल होना एक सामान्य बात है। बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके शरीर पर तिल ना हों। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्तियों के शरीर पर कुछ खास जगहों पर तिल का होना उनका हाल ए दिल बयां करता है।

samudrik shastra: किसी भी व्यक्ति के शरीर पर तिल होना एक सामान्य बात है। बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके शरीर पर तिल ना हों। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्तियों के शरीर पर कुछ खास जगहों पर तिल का होना उनका हाल ए दिल बयां करता है। इन तिलों का अध्ययन करने के बाद उस व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। अर्थात वह व्यक्ति कितना रोमांटिक होगा, और उसकी लव लाइफ कैसी होगी। इस सब के बारे में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों के अध्ययन करने के बाद जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि व्यक्ति के शरीर पर वे कौन से ऐसे तिल हैं जो प्यार की निशानी समझे जाते हैं।

Also Read: samudrik shastra: औरत के इन अंगों में छिपा होता है उसके पति का भविष्य

1. माथे पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के माथे पर मध्य भाग में तिल होता है तो ऐसा माना जाता है कि ये तिल सच्चे प्रेम की निशानी होता है। ऐसे जातक अपने पार्टनर से सच्चा प्रेम करने वाले होते हैं। ये बिना किसी स्वार्थ के अपने लवर या पार्टनर का साथ हर कदम पर देते हैं। वहीं माथे पर तिल का होना व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताता है। माथे में दांए तरफ तिल का होना पैसा की बचत की ओर इशारा करता है। और वहीं बायीं ओर माथे पर तिल का होना फिजूलखर्ची की ओर इशारा करता है।

Also Read: keshavadity mahatmy: भगवान विष्णु ने सूर्यदेव को बताई थी ये बात, आप भी जानिए...

2. आंख में तिल का होना

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की दाई आंख में तिल होता है तो ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों को जल्दी ही लाइफ में सच्चा प्रेम करने वाला पार्टनर मिलता है और इनकी वैवाहिक स्थिति भी खुशियों से भरी होती है। और यदि यह तिल बाई आंख में होता है तो पार्टनर के साथ सामान्य लाइफ की ओर इशारा करता है।

3. ऊपरी होंठ पर तिल

होंठ पर तिल का होना न सिर्फ प्रेम की निशानी समझा जाता है बल्कि प्यार के मामले में यह तिल बेहद शुभ भी होता है। जिन महिलाओं के ऊपरी होंठ पर तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी महिलाएं बेहद रोमांटिक मानी जाती हैं। और ये अपनी लाइफ को पूरी तरह से एन्जॉय करने वाली होती हैं तथा साथ ही पार्टनर के साथ इनकी बहुत अच्छी पटती है।

4. गर्दन पर तिल का होना

जिन जातकों के गर्दन पर तिल होता है उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग प्यार के मामले में बेहद लकी होते हैं। समुद्र शास्त्र के अनुसार यदि गर्दन पर तिल दांयी ओर हो तो बहुत ही शुभ होता है। और किसी महिला की गर्दन के बीच में तिल का होना उसके रोमांटिक स्वभाव की ओर इशारा करता है। और ऐसी महिलाओं को सौभाग्यशाली जीवन की प्राप्ति होती है।

5. घुटनों पर तिल का होना

किसी भी जातक के घुटनों पर तिल का होना उसके सुखी वैवाहिक जीवन की ओर इशारा करता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक मिजाज के होते हैं। यदि यह तिल आपके दायें घुटने पर है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि पार्टनर के साथ आपका गृहस्थ जीवन बहुत ही सुखपूर्वक व्यतीत होगा। और यदि यह तिल आपके बायें घुटने पर है तो माना जाता है कि ऐसे प्रेमियों को उनके प्रेम की मंजिल बहुत जल्दी और आसानी से मिलने वाली है।

Tags

Next Story