Shattila Ekadashi 2021 : षटतिला एकादशी आज, पूजा- हवन के साथ करें ये छह जरूरी काम, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद

Shattila Ekadashi 2021 : षटतिला एकादशी आज, पूजा- हवन के साथ करें ये छह जरूरी काम, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद
X
  • षटतिला एकादशी 2021 पूजा (Shattila Ekadashi 2021 Puja)
  • षटतिला एकादशी हवन (Shattila Ekadashi Havan)
  • षटतिला एकादशी के छह जरुरी काम (Shattila Ekadashi Six important tasks)

Shattila Ekadashi 2021 : माघ मास की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। और इस बार साल 2021 में ये षटतिला एकादशी सात फरवरी 2021 को मनाई जाएगी। एकादशी के व्रत को वैसे भी बहुत महत्व होता है। हर एकादशी में दान, पुण्य, व्रत आदि बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन माघ मास क्योंकि इसे बहुत ही पवित्र मास माना गया है। इसलिए इस माह की एकादशी का महत्व भी बहुत खास होता है। षटतिला एकादशी का ये नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस दिन तिल के प्रयोग का बहुत खास महत्व होता है। और इस दिन छह प्रकार से तिल का प्रयोग तो हमें करना ही चाहिए। जिसमें तिल का स्नान, तिल का उबटन, तिल का हवन, तिल का तर्पण, तिल का भोजन और तिलों का दान। ये छह प्रकार से तिल आपको प्रयोग में लाने चाहिए। इसीलिए इसे षटतिला एकादशी कहा जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन मनुष्य जितने तिलों का दान करता है उतने ही हजार वर्ष वह स्वर्ग में वास करता है। और माघ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं षटतिला एकादशी के बारे में।

Also Read : Valentine Day 2021 Astrology tips : वैलेंटाइन डे पर मेष राशि के जातक करें इन लड़कियों को प्रपोज, मिलेगा मुकम्मल प्यार

  • षटतिला एकादशी व्रत अन्य एकादशी व्रत की तुलना में थोड़ा सा अलग तरीके से रखा जाता है।
  • आप दशमी तिथि के दिन भगवान श्रीहरि का स्मरण करें।
  • भगवान का स्मरण करने के बाद आप गाय के गोबर में तिल मिलाकर आप उसके 108 उपले बनाएं।
  • व्रतधारी दशमी तिथि के दिन एकाहार करें। और रात्रि में श्रीहरि का स्मरण करते हुए शयन करना है। इसके बाद एकादशी के दिन व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु का पूरे विधिविधान से पूजन करें।
  • श्रीहरि का स्मरण करते हुए कुमड़ा, नारियल या बिजौरे के फूल से विधि पूर्वक पूजा करें।
  • रात्रि में भजन कीर्तिन करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और इसके साथ ही साथ 108 बार आपको 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करते हुए हवन की आहुतियां दें।
  • हवन की आहुतियां आपको उन उपलों में देनी है जो आपने एक दिन पहले तिल डालकर बनाए थे।

Also Read : Kalashtami 2021: माघ कालाष्टमी पर आरती पढ़कर करें बाबा को प्रसन्न, भगवान काल भैरव करेंगे आपके दुख दूर


षटतिला एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त

षटतिला एकादशी व्रत

षटतिला एकादशी 07 फरवरी को मनाई जाएगी।

एकादशी तिथि प्रारंभ

07 फरवरी 2021, सुबह 06:26 बजे से

एकादशी तिथि समाप्त

08 फरवरी 2021, सुबह 04:47 बजे

व्रत पारण का समय

08 फरवरी 2021, सुबह 07:50 बजे से 09:17 बजे तक

Tags

Next Story