Shreeyantra: मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा, ऐसे करें घर में श्रीयंत्र स्‍थापित

Shreeyantra: मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा, ऐसे करें घर में श्रीयंत्र स्‍थापित
X
Shreeyantra: मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए श्रीयंत्र को अपने घर पर स्थापित कर मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि श्रीयंत्र को स्थापित करने से मां लक्ष्मी आप पर असीम कृपा करती है।

Shreeyantra: मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए श्रीयंत्र को अपने घर पर स्थापित कर मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि श्रीयंत्र को स्थापित करने से ही मां लक्ष्मी आप पर असीम कृपा करती है। इसके साथ ही घर में धन की कोई कमी नहीं होगी। श्री का अर्थ लक्ष्मी है और यंत्र का अर्थ उपकरण होता है। इसे साक्षात मां लक्ष्मी का यंत्र माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्रीयंत्र के सबसे ऊपर के भाग यानी चोटी को महात्रिपुर सुंदरी के नाम से जाना जाता है। इसका मतलब होता है कि सभी देवताओं का यह स्थान है। साथ ही इसके चोटी यानी ऊपर वाले भाग पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। यही कारण है कि मां लक्ष्मी को यह बहुत ही अतिप्रिय है।

Also read: इस दिन होगा आषाढ़ अमावस्या, ऐसे मिलेगी पितृदोष-कालसर्प दोष मुक्ति

घर में ऐसे करें श्रीयंत्र स्‍थापित

यदि आप भी मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं, तो अपने घर में श्रीयंत्र को स्थापित करें। वहीं, इस श्रीयंत्र को स्थापित करने के लिए 24 घंटों तक नमक के पानी में भिगोकर रखना होगा। इसके बाद श्रीयंत्र को बहते पानी से धो दें। इसके साथ ही अब अपने घर के मंदिर में स्थापित कर लें। श्रीयंत्र एक बहुत ही लाभकारी, शक्तिशाली और धन की वर्षा कराने वाला यंत्र माना जाता है। इसे स्थापित करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। श्रीयंत्र स्थापित करने से व्यक्ति के जीवन से सभी दुख खत्म हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की आशीर्वाद पाने के लिए श्रीयंत्र साधना संयम और नियम की दृष्टि काफी कठिन होती है, लेकिन यहां बताई गई स्थापित करने की कुछ सरल विधि को करने आप भी मां का भक्त बनकर वैभव पा सकते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story