आज से सुखों के देव शुक्र बदलेंगें राशि, इन पांच राशियों को मिलेगा धन-सम्पत्ति का लाभ

आज से शुक्र बदल रहे है अपना स्थान मंगलवार 17 नवंबर को दोपहर में शुक्र कन्या राशि से तुला राशि मे गोचर कर रहे है। साथ ही आज के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र के योग से बन रहा है मुग्दर योग जिसमे कोई भी नया कार्य शुरु करने से पहले सर्तक रहे नही तो भारी नुकसान भी हो सकता है। शुक्र तुला राशि मे 11 दिसंबर तक रहेंगे। इसलिए तुला राशि वालों के लिए ये लाभकारी भी है अन्य 4 राशियों को भी धन का लाभ होगा।
शुक्र का अन्य राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव जानें
वृषभ राशि
शुक्र के स्थान बदलने से इस राशि मे षष्ठम का भाव मे जाएगा जिससे शत्रु आप के ऊपर हावी रहेगा। इससे मानसिक रूप से थोड़े परेशान रहने की सम्भावना है, ऐसे में आपका किसी से झगड़ा भी हो सकता है साथ ही किसी कार्य मे असफलता भी मिल सकती है। इसलिए किसी के भी कार्य मे हस्तक्षेप न करें ।
मिथुन राशि
शुक्र आपकी राशि मे पंचम के भाव में शामिल होगा जिसके आधार पर को लाभ होगा इस गोचर के तहत आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम आ सकते है, साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपके रचनात्मक पावर का भी विकास होगा जो आने वाले कार्य के लिए लाभ करी है।इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा।
मेष राशि
शुक्र आपकी राशि मे सप्तम भाव के गोचर शामिल होगा जिसके तहत यह आपके लिए लाभकारी है यदि आप कोई नया कार्य करना कहते है या कोई बिजनेस शुरू करना कहते है तो ये आपके लिए सही अवसर है, और आपके कोई भी पेन्डिंग कार्य है तो उन्हें अभी पूरा कर सकते है साथ ही एक बेहतर जीवन के लिए अगर आप अपनी नॉकरी भी बदल सकते ही बस अपनी सोच कार्य को सकारात्मक विचार के साथ शुरू करें।
मीन राशि
शुक्र अष्टम भाव से शामिल होगा ऐसे में सेहत के लिए थोड़ा हानिकारक हो सकता है कार्य मे सकारत्मकता बनाए रखे खर्चे बढ़ सकते है।
कुंभ राशि
इस राशि मे शुक्र नवम भाव से प्रवेश करेंगे जिसके तहत आप जैसा करोगे वैसा ही पाओगें, अभी कोई भी नया कार्य , नॉकरी, के बारे में सोच रहे हो तो ये अच्छा अवसर है।कोई भी कार्य पूरी एकाग्रता से करोगे वह पूर्ण होगा।
मकर राशि
इस राशि मे शुक्र दशम भाव के गोचर से करेगा ऐसे में कुछ समयतक आपके जीवन मे परेशानी , तनाव, झगड़ा, क्रोध रहेगा इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें ये समय थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा।
धनु राशि
इस राशि मे शुक्र एकादश भाव से प्रवेश करेगा। इससे आपके कार्य,नॉकरी, धन,परिवार, बिजनेस आदि में लाभ होगा। शुक्र देव की कृपा बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि
इस राशि मे शुक्र द्वादश भाव से प्रवेश करेगा जिसके तहत आपको लाभ होगा साथ ही यात्रा का अवसर भी मिलेगा कार्यक्षेत्र में सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे।जॉब के नए अवसर भी मिलेंगे।
तुला राशि
इस राशि मे शुक्र प्रथम भाव में रहेंगे जिससे ये समय आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा और नॉकरी, व्यवसाय, प्रमोशन, धन निवेश आदि सभी कार्यो के लिए लाभदायक रहेगा।
कन्या राशि
इस राशि मे शुक्र द्वितीय भाव मे प्रवेश करेगा जिसके तहत आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी है और परिवार में सम्मान बढेगा हर तरह से आपको अच्छी खबर मिलेगी और आपके आसपास सकारत्मकता का वातावरण बना रहेगा।
सिंह राशि
इस राशि मे शुक्र तृतीय भाव मे प्रवेश करेगा जिसके तहत आपको अपने विचार दुसरो के सामने रखने का अवसर मिलेगा साथ ही आप को भी कार्य करेंगे उसमे सफलता मिलेगी।ये समय आपके लिए अच्छा रहेगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS