Shukrawar ke Upay: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न तो शुक्रवार की रात करें ये 3 काम

Shukrawar ke Upay: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न तो शुक्रवार की रात करें ये 3 काम
X
Shukrawar ke Upay: ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार की रात किए जाने वाले उपाय कई तरह के लाभ देते हैं। मां लक्ष्मी की खास कृपा मिलने के साथ धन लाभ भी हो सकता है।

शुक्रवार का दिन खासतौर पर मां लक्ष्मी को समर्पित है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से इस दिन इनकी पूजा-अर्चना व व्रत करता है उसके सभी कष्ट और समस्याएं दूर हो सकती हैं। सुख, समृद्धि, धन और वैभव पाने के लिए शास्त्रों में मां लक्ष्मी के कुछ उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार की रात किए जाने वाले उपाय कई तरह के लाभ देते हैं। मां लक्ष्मी की खास कृपा मिलने के साथ धन लाभ भी हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप शुक्रवार की रात करते हैं तो इसका असर आपको जल्द नजर आ सकता है। आइए आपको शुक्रवार की रात किए जाने वाले तीन उपायों के बारे में बताते हैं...

1. मां लक्ष्मी की मूर्ति के समक्ष रखें ये चीज

शुक्रवार की शाम को पहले मां लक्ष्मी का दीपक जलाकर पूजा कर लें। इसके बाद सोने से पहले मोगरे का इत्र या मोगरे की माला लेकर मां लक्ष्मी के समक्ष रख दें। इस तरह से लगातार 7 शुक्रवार की रात करें। आपको खासतौर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। घर में धन का आगमन हो सकता है। अगर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-जगड़ा होता है तो इसके लिए मां लक्ष्मी को शुक्रवार की रात गुलाब का इत्र अर्पित करें। इससे लाभ होगा।

2. शुक्रवार की रात जलाकर रखें लाइट्स

अक्सर लोग सोने के लिए अपने कमरे की लाइट्स बंद कर लेते हैं। हालांकि, शुक्रवार की रात ऐसा नहीं करना चाहिए। इस रात उत्तर-पूर्व दिशा में एक घी का दीपक जलाकर रखना लाभदायक होता है। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उस दिशा की ओर लाइट को बंद न करें। इससे मां लक्ष्मी का वास होता है और घर में धन लाभ हो सकता है।

3. पत्नी को दें उपहार

शुक्रवार की रात अपनी पत्नी को कोई उपहार या कोई मिष्ठान दें। मान्यता के अनुसार घर चलाने वाली महिला मां लक्ष्मी का स्वरूप होती है। जब इनके चेहरे पर आपके उपहार से मुस्कुराहट आती है तो मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। इससे उनका वास हमेशा घर में रहता है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story