Shukrawar ke Upay: शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

Shukrawar ke Upay: जीवन में अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं, कठोर परिश्रम करने के बाद भी घर में धन नहीं रुकता है, तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इससे आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। यही नहीं, आपकी कुंडली में शुक्र की खराब स्थिति भी अच्छी हो जाएगी और जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी। शुक्रवार के दिन शुक्र की स्थिति अच्छी करने के सरल उपाय हैं। साथ ही, अन्य उपाय भी बताने जा रहे हैं, जिससे शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करके अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।
शुक्रवार के दिन करें ये कुछ खास उपाय
शुक्रवार के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करें। इसके बाद श्वेत वस्त्र धारण करने के बाद मां लक्ष्मी के सामने नमन करें। मां लक्ष्मी की पूजा करन के दौरान कमल का फूल चढ़ाना न भूलें। इसके बाद मां लक्ष्मी की भोग में खीर या फिर सफेद मिठाई जरूर चढ़ाएं। इससे शुक्र के दोष कम हो जाते हैं।
शुक्रवार को जरूरतमंदों को करें दान
शास्त्रों की मानें तो शुक्रवार के दिन हर जरूरतमंदों को चावल, दूध या फिर अन्य सफेद चीज दान करें। इससे भी शुक्र ग्रह के दोष कम होंगे।
ये भी पढ़ें... Santan Gopal Mantra: इन मंत्रों का करें जाप, शीघ्र होगी संतान की प्राप्ति
विवाहिता को घर बुलाकर कराएं भोजन
शुक्रवार के दिन किसी भी विवाहित महिला को अपने घर बुलाकर भोजन करवाएं और सुहाग की सामग्री जरूर दें, जैसे कुमकुम, लाल चूड़ियां, लाल साड़ी आदि। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर विशेष कृपा बरसाएंगी।
शुक्रवार के दिन ये भी उपाय करें
अपने घर की अच्छे से सफाई रखें। मां लक्ष्मी को साफ स्वच्छ आशियाना पसंद आता है। विशेषकर मुख्य द्वार को सजाना चाहिए। शाम से ही पूरा घर रोशनी से जगमग होना चाहिए। घर का एक भी ऐसा हिस्सा न हो, जहां अंधेरा हो। इसके अलावा, सच्चे मन से भी मां लक्ष्मी की आरती करनी चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में निवास करे और आप हर तरह की आर्थिक परेशानी से मुक्ति पा लें।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS