Shukrawar ke upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें शुक्रवार को ये उपाय, घर बैठे होगी पैसों की बारिश

Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी को माता का दर्जा दिया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को चंचला भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही उनका आशीर्वाद भी मिलता है। आज इस खबर में धन से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं। जिन्हें करने के बाद आपके पास कभी भी आर्थिक तंगी नहीं हो सकती है। तो आइए जानते हैं...
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
शुक्रवार को चढ़ाए उड़हूल का फूल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को सबसे प्रिय कमल का फूल है, लेकिन शुक्रवार के दिन उड़हूल का फूल चढ़ाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है। माता लक्ष्मी को लाल रंग के अड़हुल का फूल चढ़ाने से घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha Shradh 2023: कल से शुरू होगा पितृपक्ष, जानें पूर्णिमा श्राद्ध से अमावस्या श्राद्ध की शुभ तिथियां
दरवाजा साफ-सुथरा रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कहा जाता है कि जिस घर का मुख्य द्वार साफ-सुथरा रहता है, उस घर में मां लक्ष्मी निवास करती है। इसलिए कभी भी शुक्रवार के दिन मुख्य द्वार को गंदा न रखें, बल्कि साफ-सुथरा रखकर गंगाजल से छिड़काव करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रवेश करती है।
प्रतिदिन गाय को खिलाएं रोटी
शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन प्रातःकाल गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी बहुत ही खुश होती है। इसके साथ ही उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है। कभी भी जीवन में धन की समस्या नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Anant Chaturdashi 2023: आज है अनंत चतुर्दशी, भगवान विष्णु को लगाएं इन व्यंजनों का भोग
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS