Shukarwar Upay: बस ये 1 चीज मिलाकर पूरे घर में लगाएं पोछा, बरसने लगेगा पैसा!

हिन्दू शास्त्र के मुताबिक हर दिन का अपना अलग-अलग महत्व होता है, जो किसी न किसी देवी-देवता के नाम समर्पित है। शुक्रवार (Friday Upay) का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Upay) का माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति पूरी विधी-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Laxmi) करता है उसके सभी कार्य पूर्ण हो सकते हैं। इसके अलावा उस पर मां लक्ष्मी की खास कृपा भी होती है। अगर कोई व्यक्ति आर्थिक समस्या (Money Problem Upay) से परेशान है तो उसे मां लक्ष्मी की पूजा करनी शुरू कर देनी चाहिए, अगर वो व्रत रख सके तो काफी अच्छा रहेगा। इसके अलावा मां लक्ष्मी के उपायों (Sukarwar) को भी अपना कर अपने कष्टों को दूर कर सकता है।
आज हम आपके लिए एक ऐसा चमत्कारी उपाय लेकर आए हैं जिसे करने के लिए न तो आपको कुछ खर्चा करना पड़ेगा और न ही आपको किसी तरह की कोई अन्य समस्या हो सकेगी। बस सिर्फ पोछा लगाकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं। पोछे के इस उपाय को अपनाने से आपके घर में सकारात्मका रहेगी। साथ ही धन संबंधित सभी समस्या दूर होगी। इसके अलावा घर से दवाईयों का खर्चा भी खत्म हो सकेगा। आइए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को किए जाने वाला पोछे का उपाय क्या है...
अगर घर में कोई सदस्या काफी दिन से बीमार रहता है तो आपस में अनबन या लड़ाई-झगड़े भी हो सकते हैं। ऐसे में पूरे घर में नकारात्मकता रहती है। इसके अलावा आर्थिक समस्या भी होने के कारण अपना ही घर काटने को दौड़ता है। इस तरह की समस्या से आपके घर में तो नेगेटिविटी रहती ही है बल्कि मन भी शांत रहता है।
पोछे की बाल्टी में मिलाएं ये चीज
जीवन के सभी कष्टों की मुक्ति के लिए हर शुक्रवार घर में पोछा लगाएं। अपने पोछे की बाल्टी में एक चुटकी सेंधा नमक मिला लें। इसके बाद पूरे घर में सेंधे नमक वाला पोछा लगाएं। इससे घर में खुशहाली आएगी और सभी तरह के कष्ट दूर हो सकेंगे।
मंगलवार के दिन भी कर सकते हैं ये टोटक
मंगलवार के दिन (Mangalwar upay) पोछे की बाल्टी में एक चुटकी काला नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगा सकते हैं। इस तरह से अगर आप हर मंगलवार (Tuesday Upay) करेंगे तो घर-परिवार, धन, सेहत समेत कई अन्य समस्याएं आपके जीवन से दूर हो जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS