जम्मू में तिरुपति बालाजी मंदिर की छठी प्रतिकृति बनी, भक्तों के लिए खुले कपाट

Tirupati Balaji Mandir: भारत देश के जितने भी श्रद्धालु हैं, उनके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जो भक्त जम्मू में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने जाते हैं, अब वे भगवान तिरुपति बालाजी के भी दर्शन कर सकते हैं। बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार 8 जून यानी आज के दिन जम्मू कटरा नेशनल हाईवे से सटे तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Mandir) पहुंचे, हालांकि वे इस मंदिर का उद्घाटन नहीं कर सके। इस मंदिर का उद्घाटन जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने किया। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि ये मंदिर जम्मू के नगरोटा के मजून इलाके में शिवालिक फॉरेस्ट रेंज में करीब 62 एकड़ की भूमि पर 33.22 करोड़ रुपये की लागत से बना है। बताया जा रहा है कि तिरुपति बालाजी का मंदिर जम्मू से करीब 10 किलोमीटर और जम्मू-कटरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बिना पास यात्रा कर सकेंगे लोग, प्रतिदिन सात हजार लोगों को मां वैष्णों देवी के दर्शन करने की अनुमति
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा के मकसद से किया गया है ये मंदिर का निर्माण
बताया जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण जम्मू में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का अहम मकसद माना जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए ये मंदिर पर्यटन का एक आकर्षण का बड़ा केंद्र रहेगा। बता दें कि जम्मू में तिरुपति बालाजी का यह नया मंदिर देशभर में छठा मंदिर है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर की प्रतिकृति है। जम्मू से पहले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम देश के अन्य स्थानों पर इसके प्रतिकृति बना हुआ है, जैसे हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी, दिल्ली और भुवनेश्वर में इस मंदिर का प्रतिकृति बन चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS