Pradosh Vrat 2022: सरकारी नौकरी के लिए जरूर करें आज ये उपाय, वरना...

Pradosh Vrat 2022: सरकारी नौकरी के लिए जरूर करें आज ये उपाय, वरना...
X
Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। प्रदाष काल में किए गए उपाय शीघ्र प्रभावी और अचूक होते हैं। वहीं अगर आप लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते अपनी नौकरी खो चुके हैं और आप नौकरी के लिए परेशान हैं तो आज आप सोम प्रदोष व्रत के दिन नौकरी पाने के लिए अचूक उपाय कर सकते हैं।

Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। प्रदाष काल में किए गए उपाय शीघ्र प्रभावी और अचूक होते हैं। वहीं अगर आप लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते अपनी नौकरी खो चुके हैं और आप नौकरी के लिए परेशान हैं तो आज आप सोम प्रदोष व्रत के दिन नौकरी पाने के लिए अचूक उपाय कर सकते हैं। क्योंकि सोम प्रदोष के दिन किया गया उपाय आपको नौकरी दिलाने और शिव कृपा प्राप्त कराने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं सोम प्रदोष व्रत के दिन आज आज नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें।

ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत कब से करें और किस दिन का प्रदोष मनुष्य को क्या प्रदान करता है, जानें...

किसी भी मास के शुक्ल पक्ष में जो प्रदोष व्रत पड़ता है वह लक्ष्मी जी की वृद्धि के लिए पड़ता है। वहीं कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत रोग और बीमारियों के नाश के लिए पड़ता है। इसीलिए अगर शुक्ल पक्ष का कोई प्रदोष व्रत है तो आप लक्ष्मी जी का कोई उपाय करें। वहीं अगर हमें बीमारियों से निपटने के लिए कोई उपाय करना है तो कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्रत पर करना चाहिए। वहीं अगर आपकी नौकरी अथवा सर्विस छूट गई हैं और उसके लिए कोई उपाय करना चाहते हैं तो जैसा मां उमा ने प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र का स्मरण किया है अगर वैसा ही बेलपत्र का स्मरण संसार का कोई भी दीन-दुखी व्यक्ति कर लेता है तो ब्रह्मवर्ता पुराण के मुताबिक, उस व्यक्ति को ऐसा कोई कार्य नहीं जो भगवान शंकर पूर्ण ना कर सकें।

अगर आप किसी एग्जाम में बैठ रहे हों, किसी इंटव्यू के लिए जा रहे हो, किसी कार्य के लिए जा रहे हो, नौकरी नहीं लग रही है तो आप तांबे के कलश में 11 हरा बेलपत्र को रखकर उसमें 11 सफेद पुष्प डाल लें, उसके बाद लाल चंदन घिसकर किसी पात्र में रखें और शुक्ल पक्ष के प्रदोष के दिन महादेव की जलाधारी और शिवलिंग पर उस लाल चंदन का लेप करें और पूरी जलाधारी पर लाल चंदन का लेप कर दें। उसके बाद आपने जिस पात्र में बेलपत्र और सफेद पुष्प रखें हैं, उन्हें भगवान शिव को अर्पित कर दें। भगवान की कृपा से आप जिस भी नौकरी, इंटव्यू आदि की इच्छा रख रहे हैं, आप उसमें निश्चित ही सफल होंगे।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story