Somvar Ke Mahaupay: शिवजी की पूजा में न करें ये गलतियां

Somvar Ke Mahaupay: शिवजी की पूजा में न करें ये गलतियां
X
Somvar Ke Mahaupay: सोमवार से सप्ताह की शुरूआत होती है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है।

Somvar Ke Mahaupay: सोमवार से सप्ताह की शुरूआत होती है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। कई लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और इस दिन व्रत भी रखते हैं। जो भी सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा करता है। भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके अलावा सोमवार का व्रत और पूजा करने वाले के जीवन से कलह, दुख, क्लेश और पैसों की दिक्कत दूर हो जाती है। कुंवारी कन्याओं के लिए भगवान शिव का व्रत अत्यंत फलदायी माना गया है। लेकिन यहां हम आपको सोमवार को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

शिवजी की पूजा में न करें ये गलतियां

शिवजी की पूजा में दूध का जलाभिषेक किया जाता है। ध्यान रखें गलती से भी तांबे के लौटे में दूध न डालें। तांबे के बर्तन में दूध डालने से दूध संक्रमित हो जाता है और चढ़ाने योग्य नहीं रहता।

शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल जरूर चढ़ाएं तभी जलाभिषेक पूर्ण होता है।

शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर का तिलक नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करें।

भगवान शिव के मंदिर में परिक्रमा करते वक्त ध्यान रखें कि कभी भी पूरी परिक्रमा न लगाएं। जहां से दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं।

सोमवार को पहने इस रंग के कपड़े

इस दिन का मतलब शीतल, शांत और चन्द्र हो, तो इस दिन सफेद और एकदम हल्के रंग का वस्त्र पहनना फायदेमंद होता है जैसे सफेद, सिल्वर, क्रीम, हल्का गुलाबी, हल्का नीला, आसामानी, और हल्का पीला।

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story