Somwar Ke Upay: सोमवार को करें ये 5 विशेष उपाय, नौकरी-शादी जैसी मनोकामनाएं होंगी पूरी, कारोबार में होगी तरक्की

Somwar Ke Upay: 'ओम नम: शिवाय'। हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा होती है। हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं। हर सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। प्रसन्न होने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। नौकरी हो या शादी या फिर कोई अन्य समस्या आ रही है, तो इस दिन पूजा करने से आपकी समस्याएं दूर हो जाती हैं और बाबा भोलेनाथ की कृपा आपके परिवार पर बनी रहती है। सोमवार के दिन ये 5 उपाय करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी भी होंगी।
सोमवार को करें ये 5 खास उपाय (Do these 5 special measures on Monday)
1. हिंदू धर्म में कहा गया है कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए स्नानादि करके सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करके पूजा करनी चाहिए। शिव चालीसा का पाठ करें। इससे आपकी समस्याएं धीरे धीरे खत्म हो जाएंगी।
2. कहते हैं यदि आपकी शादी नहीं हो रही है या फिर वैवाहिक जीवन में परेशानी चल रही है। तो ऐसे दंपति को सोमवार के दिन शिवालय में जाकर रुद्राक्ष का दान करना चाहिए। दोनों के रिश्तों में शांति आएगी। वहीं शादी नहीं हो रही है तो सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से न केवल विवाह शीघ्र होता है। बल्कि वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
3. सोमवार के दिन पूजा के दौरान दही, सफेद वस्त्र, दूध और शकर का दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है किसी भी एक वस्तु का दान करना शुभ होता है।
4. सोमवार के उपाय में अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंग जल और बले पत्र आदि भगवान शिव को चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है।
5. कहते हैं कि सोमवार के दिन एक बेलपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करते समय आपको अपनी सभी मनोकामनाएं मन ही मन दोहरानी चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS