सोमवार के दिन क्यों पहनने चाहिए सफेद वस्त्र, जानें इसके पीछे का कारण

Somwar ke Upay: प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक पसंदीदा रंग होता है और वह खास करके उसी रंग के कपड़ों का चयन भी करता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति के जीवन पर रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति को रंगों से नहीं, बल्कि ये भी पता होना चाहिए कि किस दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए। आइए जानते हैं कि व्यक्ति को किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
ये भी पढ़ें- Shiva Puja: क्यों नहीं चढ़ाते हैं भगवान शिव पर तुलसी, जानें पौराणिक कथा
व्यक्ति के जीवन में रंगों का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, सप्ताह के हर दिन के लिए खास रंग निर्धारित किया गया है। ऐसी मान्यता है कि शास्त्रों के बताए गए दिनों के अनुसार, उसी रंग के कपड़े पहनने या उसी रंग के किसी भी सामान का इस्तेमाल करने से दिन शुभ बीतता है। ऐसी मान्यता है कि जिस दिन आपको किसी बात को लेकर परेशानी हो रही है या फिर किसी मीटिंग या कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने की तैयारी कर रहे हैं, तो उस दिन किसी विशेषज्ञों के बताए रंगों का प्रयोग करने से आपकी सारी परेशानी खत्म हो सकती है। आइये जानते हैं कि सोमवार के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
सोमवार के दिन पहने सफेद रंग के कपड़े
सप्ताह के पहला दिन सोमवार चंद्रमा देव का होता है। शास्त्रों के अनुसार, चंद्र देव को सौम्यता और शीतलता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में सोमवार के दिन सफेद, सिल्वर या आसमानी नीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन आप इन्हीं रंगों के कपड़े के अलावा जूता, बैग, रुमाल या अन्य एक्सेसरीज भी अपने पास रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सोमवार के दिन करें चंद्रशेखर स्तोत्र का पाठ, होगी सारी मनोकामना पूर्ण
सफेद रंग के अलावा पहने ये रंग के कपड़े
कभी-कभी ऐसा होता है कि पहले से तैयारी न कर पाने की वजह से आप कपड़ों को लेकर परेशान हो सकते हैं। लेकिन सोमवार के दिन आपके पास सफेद रंग के कपड़े नहीं हैं, तो आपके लिए कुछ विकल्प है। आप चाहे तो सोमवार के दिन बेबी पिंक, क्रीम, हल्के पीले या आसमानी नीले रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
सफेद रंग से चंद्रमा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, चंद्रमा को नींद, मां, सम्मान, शक्ति, धन, पानी और खुशहाली का कारक माना जाता है। इसके साथ ही चंद्र देव को पवित्रता, शांति और शुद्धता का प्रतीक भी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि चंद्रमा और सफेद रंग के मेल से जिंदगी में खुशहाली, प्रगति और शांति आती है। शास्त्रों के अनुसार, जो जातक सोमवार के दिन सफेद रंग का कपड़ा पहनता है उसका भाग्य पक्ष मजबूत होता है।
ये भी पढ़ें- Somwar ke Upay: सोमवार के दिन करें ये 7 विशेष उपाय, आज ही आजमाएं
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS