सोना धारण करने के लाभ, आप भी जानें

सोना धारण करने के लाभ, आप भी जानें
X
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार धातु पहनने से भी आपकी तकदीर खुल जाती है। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को ये पता नहीं होता है कि आप कौन सी धातु धारण करें। कई बार हमें सोना नहीं धारण करना होता है, तथा कई बार हमें चांदी नहीं पहननी होती है। और कई बार हमें कुछ भी नहीं पहनना होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार धातु पहनने से भी आपकी तकदीर खुल जाती है। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को ये पता नहीं होता है कि आप कौन सी धातु धारण करें। कई बार हमें सोना नहीं धारण करना होता है, तथा कई बार हमें चांदी नहीं पहननी होती है। और कई बार हमें कुछ भी नहीं पहनना होता है।

पुराने समय में लोग गले में चांदी के आभूषण और हाथ में चांदी का कड़ा पहनते थे। और पैरों में भी चांदी के आभूषण पहनते थे उन आभूषणों को धारण करने का ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बड़ा ही महत्व होता है। इन चीजों को धारण करने से हमारी जिन्दगी बेहतर बनती है। और जब हमारी जिन्दगी बेहतर बन जाती है तो हम किसी भी बड़ी समस्या में घिरते नहीं हैं। तो आइए आप भी जानें कि अगर आपको सोना पहनना है तो किसको सोना पहनना चाहिए। अथवा नहीं पहनना चाहिए। सोना पहनने से आपको क्या-क्या लाभ होगा। सोना पहनने से आपकी तकदीर खुलेगी और कैसे-कैसे खुलेगी।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कहते हैं कि हाथ में सूर्य पर्वत का ढलान बुध पर्वत की ओर है तो आपको सोना पहनना चाहिए। और अगर सूर्य पर्वत का ढलान हाथ के अंदरकी ओर है तो आपको सोना धारण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं।

बहुत से कारण ऐसे होते हैं जिनके कारण हमारे भविष्य में कुछ ना कुछ विपरित सा होता है, और कई बार हमारे जीवन में आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत भी चरिर्ताथ भी होती है। और जब हमारे भाग्य में कुछ ना कुछ विपरित सा होता है। वहीं स्थिति अलग होती है।

पहले राजा-महाराजा कपड़े कम और गोल्ड ज्यादा धारण करते थे। सोना पहनने से व्यक्ति का सूर्य अच्छा होता है। और सूर्य की अंगुली में अगर आप 12 ग्राम की सोने की अंगुठी पहनते रहेंगे तो आपकी कुंडली में सूर्य बलवान होता रहता है। और आपको शुभ फल प्रदान करता है। और जब सूर्य किसीका अच्छा होता है तो शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति चमकना शुरू हो जाता है। और उसके भाग्य में चमक आ जाती है। ऐसे व्यक्ति का जीवन शाइनिंग वाला होता है। ऐसा व्यक्ति चाहें अपने जीवन में कुछ भी करें, लेकिन उसे प्रत्येक वस्तु और स्थान से फायदा होता है। लेकिन अगर उसके जीवन में कोई अच्छा काम हुआ है तो सूर्य के बलवान होने की वजह से होता है।

सूर्य अगर आपका अच्छा होता है तो आपका व्यापार अच्छा होता है, आपकी संतान अच्छी होती है। सूर्य आपका अच्छा होता है तो समाज में आपका नाम होता है। आपका राजयोग बनता है। सूर्य अगर अच्छा होता है तो आपके जीवन में बहुत सारे खुशी के मैसेज आते रहते हैं। और जब सूर्य किसी का अच्छा होता है तो ऐसे व्यक्ति के साथ सबसे बड़ी बात होती है कि उस व्यक्ति की कामयाबी में सब लोगों का हाथ होता है और नाम केवल उसी व्यक्ति का होता है।

काम तो सारी दुनिया करती है लेकिन लाभ तो उसी को होता है जिसका सूर्य बलवान होता है। इसके साथ ही अगर हमारा नसीब अच्छा है तो हमको हर प्रकार के व्यापार में लाभ होता है। और अगर हमारा नसीब अच्छा नहीं है तो हम कई बार नौकरी करते हैं और उसका वेतन भी कई बार हमें नहीं मिलता, और अगर मिलता भी है तो समय पर नहीं मिलता है। कई बारे मालिक लोग नौकरी के वेतन के लिए टालते रहते हैं। अगर आपके सितारे बुलंदी की ओर हैं और आपको सोना सूट कर रहा है तो आपको 12 ग्राम अथवा 8 ग्राम का छल्ला अपनी अंगुली में रविवार के दिन धारण करना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि इस छल्ले में किसी भी प्रकार का नग आदि नहीं होना चाहिए। और इस छल्ले में किसी भी प्रकार का डिजाइन नहीं होना चाहिए। अगर यह सोना उत्तम होगा तो आपको इसे पहनने का उत्तम ही फायदा मिलेगा। और इसको धारण करने के बाद आपको हमेशा अच्छा सा महसूस होगा।

Tags

Next Story