सप्ताह का हर दिन है खास, जानिए किस दिन व्रत रखने से क्या होता है लाभ!

सप्ताह का हर दिन है खास, जानिए किस दिन व्रत रखने से क्या होता है लाभ!
X
Fasting Benefits: आज हम आपको सप्ताह के सभी दिनों में व्रत रखने के फायदे भी बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हो सकता जो जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना न करता हो। हालांकि, कुछ लोग लंबे समय तक धन प्राप्ति को लेकर कई तरह के उपाय (Best Day for Fasting in Hinduism) अपनाते रहते हैं, लेकिन फिर सफलता (Fasting for Success) की सीढ़ी पर वो कदम नहीं रख पाते हैं। ज्योतिष में इसके पीछे के कई कारण बताए गए हैं, लेकिन कुछ व्रतों (Best Day for Fasting) के बारे में भी बताया गया है जिसे व्यक्ति अपनाकर रोजी-रोजगार (Fast for Job) से लेकर सुख-समृद्धि तक पा सकता है। आज हम आपको सप्ताह के सभी दिनों में व्रत रखने के फायदे भी बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

सोमवार (Monday)

हिन्दू धर्म के अनुसार सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार भगवान शिव और चंद्र देव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति विधि-विधान के साथ व्रत और पूजा करता है तो उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सुख-समृद्धि और संतान सुख की कामना भी मिल सकता है।

मंगलवार (Tuesday)

हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवा का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन जो व्यक्ति संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करता है। साथ ही व्रत भी रखता है उसके सभी दुख दूर होने के साथ घर में खुशियों का वास होता है।

बुधवार (Wednesday)

हिन्दू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी की पूजा और व्रत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कामकाज में तरक्की के साथ धन लाभ, सुख और सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है।

गुरुवार (Thursday)

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने पर कई तरह के लाभ होते हैं। व्रत रखने पर व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। कामकाज, विवाह, मान-सम्मान, वैभव और सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है।

शुक्रवार (Friday)

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और मां संतोषी को समर्पित है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से इनकी आराधना करने के साथ व्रत रखता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन व्रत रखने पर पुत्र की आयु बढ़ती है। घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।

शनिवार (Saturday)

शनिवार का दिन खासतौर पर शनिदेव को समर्पित है। इस दिन जो व्यक्ति शनिदेव की पूजा करता है उसके जिदंगी की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। इसके अलावा जिनकी कुंडली में शनि के अशुभ फल हैं या उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसे लोगों को भी शनिवार के दिन व्रत व पूजन करना चाहिए।

रविवार (Sunday)

हिन्दू धर्म में रविवार का भगवान सूर्यदेव को समर्पित है। इस दिन पूजा और व्रत करने से सौभाग्य और आरोग्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही कामकाज में तरक्की मिलती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story