Raviwar Ke Upay: रविवार के दिन करें ये आसान उपाय, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

Ravivar Upay: हर व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी प्रकार की समस्या जरूर होती है और इन समस्याओं को दूर करने के लिए अलग-अलग दिन होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों में सूर्य देव को सर्वश्रेष्ठ और प्रथम ग्रह माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सूर्य देव की आराधना करता है, उसे सभी ग्रहों का शुभ फल प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन को सूर्य का वार भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो जाती है, तो बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। इन उपायों से सूर्य की स्थिति मजबूत कर सकते हैं। तो आइये ज्योतिषियों द्वारा जानते हैं रविवार के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें- Ravivar Upay: आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर, रविवार को करें ये अचूक उपाय
रविवार के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्रों में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आसान तरीका बताया गया है। कहा जाता है कि सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए प्रात काल उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। अर्घ्य देने के बाद आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो जातक रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करता है, उसको सूर्य देव की कृपा प्रदान होती है। इसके साथ ही आने वाले समय में आकस्मिक घटनाओं से भी मुक्ति मिल जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर जो जातक इस तरह के उपाय करता है, तो वह सभी कष्टों से मुक्ति पा सकता है।
ये भी पढ़ें- Jyestha Purnima 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये चमत्कारी उपाय, खुल जाएंगे धन-दौलत का द्वार
यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो या प्रतिकूल स्थिति में होता है, तो ऐसे में रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन मछलियों को दाना खिलाने से सूर्य की अनुकूलता पा सकते हैं। सूर्य देव की अनुकूलता प्राप्त होने से जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें- मृत्यु के बाद इस मंदिर में आती है आत्मा, लगती है 'यमराज की कचहरी', जानें इसका रहस्य
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS