Swapan shastra : सपने में छोटी बच्ची देखने का ये है मतलब, जानें...

Swapan shastra : सपने में छोटी बच्ची देखने का ये है मतलब, जानें...
X
Swapan shastra : सपने में छोटी कन्या को देखना (Dreaming of a little girl) या सपने में स्मॉल गर्ल को देखना (See small girl in dream), उसे प्यार करना, उसको खिलाना, गोदी में उठाना आदि का क्या मतलब होता है।

Swapan shastra : सपने में छोटी कन्या को देखना (Dreaming of a little girl) या सपने में स्मॉल गर्ल को देखना (See small girl in dream), उसे प्यार करना, उसको खिलाना, गोदी में उठाना आदि का क्या मतलब होता है।

Also Read : Jyotish Shastra : हमेशा इन दो राशियों को खुशियां देते हैं भगवान भोलेनाथ

सपने में एक छोटी लड़की को देखना, यानि जब आप बार-बार सपने में छोटे बच्चों को देखते हैं अथवा लड़की के अलावा छोटे बच्चों को देखते हैं तो ये सपना हमें बताता है कि हम अपनी लाइफ में शांति चाहते हैं। जब हम जाग्रत अवस्था में बहुत परेशान रहते हैं तो हमारा दिमाग हमें सोते हुए छोटे-छोटे बच्चों के सपने दिखाकर हमारे दिमाग को रिलेक्स करता है। ताकि हम अपनी जिन्दगी में सोने के माध्यम से यानि नींद के माध्यम से अपने दिमाग के प्रेशर को थोड़ा कम कर सकें।

Also Read : Fasting Rules : व्रत के दौरान पति-पत्नी को संभोग करना चाहिए या नहीं, सच्चाई जानें...

इसके अलावा जब हमारा मन साफ होता है तो एक बच्चे की तरह होता है। बिना किसी छल के होता है। तब भी हमारा माइंड हमें बच्चों के सपने दिखाकर, छोटी बच्चियों के सपने, कन्याओं के सपने ज्यादा दिखाता है।

वहीं ज्योतिष शास्त्र और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छोटे बच्चों को देखना, कन्याओं को देखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।

आपने कई बार देखा होगा कि जितने भी साधु-संत, महात्मा हुए या जिन लोगों को भी देवी के भी दर्शन हुए कन्या के रूप में ही हुए। तो कन्या रूप का हमारे भारतीय समाज में भी बहुत ही ज्यादा महत्व है। तो इसलिए अगर आपके सपने में छोटी कन्याएं आ रही हैं या आप बार-बार उन्हें देख रहे हैं, या सपने में कन्याएं आपको अगर कुछ दे रही हैं, प्रसाद या मीठा आदि दे रही हैं या आप उनके साथ खेल रहे हैं, तो समझ लीजिए कि यह बहुत ही अच्छा सपना है। और आगे आने वाला समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। और ये जिन्दगी में किसी विशेष बदलाव को जोकि आपकी बेहतरी क लिए होगा उस ओर संकेत करती हैं। और कभी-कभी ऐसे सपने आपको जाग्रत अवस्था में जब आपको प्रॉफिट मिलने की उम्मीद होती है तो आपको उस ओर भी संकेत करता है।

Tags

Next Story