Swapan Shastra: स्वप्न में सोने-चांदी के गहने देखने का ये फल जानकर चौकन्ने हो जाएंगे आप

Swapan Shastra: स्वप्न में सोने-चांदी के गहने देखने का ये फल जानकर चौकन्ने हो जाएंगे आप
X
प्रत्येक स्वप्न का कुछ ना कुछ अर्थ होता है, ऐसे में यह जानना और भी जरुरी हो जाता है कि, सोने, चांदी अथवा हीरे जैसी कीमती धातु के सपनों के पीछे क्या रहस्य छिपे हो सकते हैं।

सपने में भी अगर उसे सोने-चांदी इत्यादि दिखते हैं तो यह मान सकते हैं कि इसमें विशेष क्या है? लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक स्वप्न का कुछ ना कुछ अर्थ होता है, ऐसे में यह जानना और भी जरुरी हो जाता है कि, सोने, चांदी अथवा हीरे जैसी कीमती धातु के सपनों के पीछे क्या रहस्य छिपे हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं स्वप्न में सोने और चांदी के गहने देखने के बारे में...

ये भी पढ़ें: Swapan Shastra: सपने में भगवान का इस तरह से दिखना कर सकता है आपको परेशान, जानें इसका स्वप्न फल

सोने चांदी के गहने देखना

सपने में सोने चांदी जैसे कीमती धातु दिखते हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि आनेवाले समय में आप पर कोई बहुत बड़ा खर्च आनेवाला है। यह खर्च परिवार में किसी शादी के रूप में भी हो सकता है। अथवा कुछ और आयोजन आपकी तरफ से किया जा सकता है, जिसमें बहुत ज्यादा धन खर्च हो सकता है। आपको चाहिए कि आप योजनाबद्ध तरीके से बजट और बचत पर सोच-विचार करना शुरु कर दें।

सपने में गहने गिफ्ट करना

अगर सपने में किसी को कीमती ज्वेलरी गिफ्ट कर रहे हैं तो यह आपके आनवाले समय का शुभ संकेत हो सकता है, यह शुभ संकेत अच्छी नौकरी, प्रमोशन, वेतन वृद्धि। नौकरी में परिवर्तन, अगर आप व्यवसायी हैं तो कारोबार में बड़ी कामयाबी की भी संभावना है। सचेत रहें और अपनी तरफ से पूरी सक्रीयता बरतते हुए कोशिश जारी रखें। क्योंकि महज सपने देखने से कामयाबी नहीं मिलती।

सपने में खुद को गहने धारण करते हुए देखना

सोने-चांदी अथवा हीरे इत्यादि के गहने आदि पहनने का सपना देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह स्वप्न शुभ नहीं हो सकता। इसके पीछे कई अर्थ हो सकते हैं, मसलन कोई आपसे दूर जानेवाला है, आपकी शादी टूट सकती है नौकरी अथवा व्वयसाय में भी हानि हो सकती है। इसलिए अपने कार्य की तरफ संजीदगी से ध्यान देना शुरु करें, ताकि किसी तरह का नुकसान होने पर मन में यह मलाल ना रहे कि हमने अमुक गलती नहीं की होती तो ऐसा नहीं होता।

सपने में गहनेों की चोरी

आपके कीमती गहने चोरी हो गये हैं अथवा गुम हो गये हैं, इस तरह के सपने अगर आप देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के तर्कों के अनुसार यह आपके ऊपर किसी विरोधी द्वारा किसी साजिश के तहत नुकसान पहुंचाने के संकेत हो सकते है। आप बस इतना करिये कि आप हर कदम सोच समझ कर उठायें, दुश्मन से सदा चैतन्य और चौकन्ने रहें।

सपने में गहने खरीदना

अगर आप सपने में बाजार से खुद को गहने खरीदते हुए देखते हैं तो इसका यह आशय हो सकता है कि आपके हाथों की भाग्य रेखा प्रबल हो रही है, आपको कोई बहुत बड़ी कामयाबी हासिल होने वाली है। अगर आप कोई योजना बना रहे हैं तो योजना के क्रियान्यवन का समय आ गया है। वक्त गंवाए बिना कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।

(Disclaimer इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story