Swapan Shastra : सपने में पत्नी को इस अवस्था में देखने का मतलब, जानिए...

Swapan Shastra : सपने में पत्नी को इस अवस्था में देखने का मतलब, जानिए...
X
  • सपने में अपनी पत्नी को अच्छी अवस्था में स्वस्थ और खुशहाल देखने का मतलब
  • सपने में स्वयं को अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध स्थापित करते हुए देखने का तात्पर्य
  • सपने में अपनी पत्नी को बीमार अवस्था में देखने का अर्थ

Swapan Shastra : सपने में पत्नी देखने का क्या मतलब होता है या आने वाले दिनों में इस सपने के क्या संकेत प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं।

Also Read : Swapn shastra: सपने में संभोग का ये है मतलब, जानिए...


अनेक अवस्थाओं में सपने में पत्नी को देखा जाता है। यदि आप सपने में अपनी पत्नी को अच्छी अवस्था में स्वस्थ और खुशहाल देखते हैं तो ये बेहद अच्छा और शुभ स्वप्न होता है। से सपना बताता है कि आने वाले समय में आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको धन का लाभ और व्यापार में वृद्धि हो सकती है और आपके परिवार में खुशी के आगमन का संकेत मिलता है।

Also Read : Suraksha Kavach : ऐसे बनाएं घर का सुरक्षा कवच, बुरी आत्माओं के प्रभाव रहेंगे दूर


यदि आप सपने में अपनी पत्नी को मारते हुए देख रहे हैं तो यह अच्छा सपना नहीं होता है। इस सपने का मतलब होता है कि आपके जीवन में समस्याएं बढ़ने वाली हैं और आपके परिवार में लड़ाई-झगड़ा व परेशानियों से जूझने वाले दिन आने वाले हैं।


यदि आप सपने में अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध स्थापित कर रहे हैं तो यह बेहद अच्छा सपना होता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको अपनी पत्नी के साथ प्रेम पूर्वक जीवन व्यतीत करने का समय प्राप्त होने वाला है और ऐसा सपना आपको धन लाभ भी कराता है। साथ ही अनेक प्रकार के लाभ आपको आने वाले समय में होने की संभावना रहती है।


यदि आप अपनी पत्नी को बीमार अवस्था में देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आपकी पत्नी आने वाले दिनों में बीमार होंगी।


यदि आप सपने में अपनी पत्नी के साथ कहीं भी इधर-उधर घूमते हुए देखते हैं तो यह सपना यह बताता है कि आने वाले दिनों में आप यात्राएं करेंगे और आपकी यात्रा सुखमय तथा अच्छी रहेंगी।

यदि आप सपने में अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखते हैं या कहीं पर कुछ अन्य प्रकार का व्यवहार करते हुए देखते हैं तो यह अच्छा सपना नहीं होता है। यह सपना भी समस्या सूचक सपना होता है। यानि आने वाले दिनों में आप समस्याओं से घिरे हुए रह सकते हैं और आपकी पत्नी से आपका लड़ाई-झगड़ा हो सकता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story