Swapan Shastra : सपने में मिट्टी देखने का ये अर्थ जानते हैं आप, क्या है इसका मतलब जानें...

Swapan Shastra : सपने में मिट्टी देखने का ये अर्थ जानते हैं आप, क्या है इसका मतलब जानें...
X
Swapan Shastra : सोते समय नींद के दौरान हम लोग जो भी सपने देखते हैं उनके शुभ या अशुभ परिणाम जरुर होते हैं। यानी इस दौरान हम जो भी चीज स्वप्न में देखते हैं उसका कोई ना कोई फल अवश्य ही हमारे जीवन में हमें देखने को मिलता है। वहीं सृष्टि के सभी जीव मिट्टी से जुड़े हैं, सभी का मिट्टी के साथ किसी ना किसी रुप में गहरा नाता है तो आइए जानते हैं हम आपको स्वप्न में मिट्टी दिखाई देती है तो इसका क्या मतलब होता है।

Swapan Shastra : सोते समय नींद के दौरान हम लोग जो भी सपने देखते हैं उनके शुभ या अशुभ परिणाम जरुर होते हैं। यानी इस दौरान हम जो भी चीज स्वप्न में देखते हैं उसका कोई ना कोई फल अवश्य ही हमारे जीवन में हमें देखने को मिलता है। वहीं सृष्टि के सभी जीव मिट्टी से जुड़े हैं, सभी का मिट्टी के साथ किसी ना किसी रुप में गहरा नाता है तो आइए जानते हैं हम आपको स्वप्न में मिट्टी दिखाई देती है तो इसका क्या मतलब होता है।

ये भी पढ़ें : Swapan Shastra : सपने में इस तरह बकरी देखकर खुशी से नाचने लगेंगे आप, एक क्लिक में जानिए इसका स्वप्न फल

अगर आपने भी सपने के दौरान देखा है कि, आप मिट्टी को अपने हाथों से सान रहे हैं, अथवा मिला रहे हैं, गूंद रहे हैं, तो इसका अर्थ ये है कि, आपको अपने घर की मरम्मत कराने की आवश्यकता है।

वहीं अगर आपने सपने में सफेद रंग की मिट्टी को देखा है तो ये अच्छा सपना है और आपके आने वाले जीवन के लिए यह संकेत देता है कि, आपके जीवन में और आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपका मन भी खुश रहेगा।

ये भी पढ़ें : Swapan Shastra : सपने में महिला का शर्मगाह देखने का ये मतलब जानकर हैरान हो सकते हैं आप

अगर आपने सपने में काली मिट्टी देखी है तो ये सपना आपको संकेत दे रहा है कि, आप कुछ ही समय में कोई बड़ा डिसीजन लेने वाले हैं और उस डिसीजन को लेने से पहले आप किसी बड़े व्यक्ति से अथवा किसी समझदार व्यक्ति से राय लें तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि बुजुर्गों का अनुभव हमारे जीवन में बहुत काम आता है, इसीलिए कोई भी काम करने से पहले आप बुजुर्गों की राय अवश्य लें।

वहीं अगर आपने सपने में देखा है कि आपके चेहरे पर मिट्टी लगी हुई है। अथवा आप अपने चेहरे पर मिट्टी लगा रहे हैं तो ये सपना आपको संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है और आपको शुभ संकेत मिलने वाला है।

वहीं अगर आपने सपने में देखा है कि, मिट्टी की खुदाई हो रही है तो यह सपना आपको संकेत देता है कि, आपके जीवन में जल्दी ही आपको धन लाभ होने वाला है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story