Swapn Shastra : सपने में कटे फटे नोट देखने का ये है मतलब, एक क्लिक में जानें

Swapn Shastra : सपने में कटे फटे नोट देखने का ये है मतलब, एक क्लिक में जानें
X
  • स्वप्न दो प्रकार के होते हैं।
  • जानें, छोटे स्वप्न का मतलब
  • जानें, बड़े स्वप्न का मतलब

Swapn Shastra : स्वप्न दो प्रकार के होते हैं, एक छोटे स्वप्न होते हैं जिनका हमें कोई ना कोई फल प्राप्त होता है। चाहें वह अशुभ स्वप्न हो अथवा शुभ स्वप्न हो और कुछ स्वप्न बहुत लंबे होते हैं जो एक ही निन्द्रा में आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक देखे जाते हैं। तो लंबी देरी तक देखे जाने वाले सपनों का कोई भी अर्थ नहीं होता है और उनका कोई भी फल प्राप्त नहीं होता है। और यदि आप सपने में लगातार एक ही सपना देखते रहते हैं तो यानि कई दिनों तक एक ही चीज को आप सपनों में देखते हैं या बार-बार रात्रि में एक ही चीज आपकी आंखों के सामने से गुजरती है और दो-तीन बार निंद्रा लेने के बाद भी आपको वहीं सपना आता है तो उसका कोई ना कोई फल आपको अवश्य ही प्राप्त होता है। चाहे वह अशुभ स्वप्न हो अथवा शुभ स्वप्न क्यों ना हो। तो आइए जानते हैं सपने में कटे-फटे नोट देखने के स्वप्न फल के बारे में।

ये भी पढ़ें : Ganga Dussehra 2021 : गंगा दशहरा की व्रत कथा सुनने से होता है जीवात्मा का उद्धार

यदि आप सपने में कभी भी किसी भी अवस्था में या तो कोई आपको नोट दे रहा हों या आप ही किसी अन्य व्यक्ति को नोट दे रहे हों, फटे-पुराने नोट या कटे-फटे नोट तो इस प्रकार के सपने में नोट का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता है।

ये आपके आने वाले दिनों में जो धन वृद्धि होती है उसमें कमी आने के संकेत देता है। कही ना कहीं किसी ना किसी समस्या के कारण किसी प्रकार की अथवा स्वयं के द्वारा की जाने वाली गलती के कारण आपको जो प्राप्त होने वाला धन होता है उसमें रूकावट आती है, उसमें कमी पैदा होती है। तो इसलिए ये एक अच्छा सपना नहीं होता है।

ये आपको धन के क्षेत्र में होने वाली कमी को दर्शाता है। कि कहीं ना कहीं आपको धन लगातार अधिक मात्रा में प्राप्त हो रहा है, उसमें कमी होगी, आपको कम धन प्राप्त होने का संकेत होता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होता कि आपको लगातार ही कम धन प्राप्त होगा। ये कुछ साधारण स्थितियां होती हैं, जहां पर आपको अधिक लाभ होने की जगह कम लाभ प्राप्त होगा।

इस प्रकार का जो सपना होता है उसका फल एक-दो दिन के लिए या कुछ साधारण समस्या होती हैं उसके लिए होता है। इससे अधिक इसका कोई भी अर्थ नहीं होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story