Swapn shastra: सपनों में आपको दिख जाए ये चीज तो आपके घर भर जाएंगे धन के भंडार, जानें...

Swapn shastra: सपनों में आपको दिख जाए ये चीज तो आपके घर भर जाएंगे धन के भंडार, जानें...
X
Swapn shastra: स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जोकि व्यक्ति को भविष्य में अपार धन प्राप्ति का संकेत देते हैं और उसका भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। सभी लोग प्राय: कोई ना कोई स्वप्न जरुर देखते हैं। कई बार सपने हमें ऐसे संकेत दे जाते हैं, जोकि हमारे जीवन में धन से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं। अगर आपको भी कुछ ऐसे स्वप्न दिखाई देते हैं तो आपको भी धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता है। तो आइए जानते हैं धन से जुडे स्वप्न के बारे में...

Swapn shastra: स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जोकि व्यक्ति को भविष्य में अपार धन प्राप्ति का संकेत देते हैं और उसका भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। सभी लोग प्राय: कोई ना कोई स्वप्न जरुर देखते हैं। कई बार सपने हमें ऐसे संकेत दे जाते हैं, जोकि हमारे जीवन में धन से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं। अगर आपको भी कुछ ऐसे स्वप्न दिखाई देते हैं तो आपको भी धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता है। तो आइए जानते हैं धन से जुडे स्वप्न के बारे में...

ये भी पढ़ें: Swapn shastra: रात के हर प्रहर में आने वाले सपनों का है अपना अलग-अलग महत्व, संकेतो से जानिए Future!

ये सपने देते हैं धन लाभ के संकेत

  1. सपने में यदि गर्दन में मोच आ जाए, तो भी धन लाभ होता है। यदि पका हुआ संतरा देंखे तो शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होती है।
  2. जो व्यक्ति सपने में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता है, वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है। यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है।
  3. जिसे सपने में ऊंट दिखाई देता है, उसे अपार धन लाभ होता है।
  4. स्वप्न में हरी-फुलवारी तथा अनार देखने वाले को भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
  5. सपने में यदि गड़ा हुआ धन दिखाई दे, तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि होती है।
  6. सपने में अगर किसी को धन उधार देते हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है।
  7. जो व्यक्ति सपने में स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है।
  8. जो सपने में खेत में पके हुए गेहूं देखता है, वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है।
  9. सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है।
  10. यदि कोई सपने में अपने सीने को खुजाता है, तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है।
  11. यदि कोई सपने में आंख खुजाता है, तो धन लाभ होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story