शुभ कार्यों में लें किन्नरों का आशीर्वाद, जीवन में मिलती रहेगी खुश खबरी

- किन्नरों को कभी भी अपने घर से दुखी करके ना भेजे
- किन्नरों को दान करने से आपके भाग्य के दरवाजे खुलते हैं।
- आपके घर किन्नरों के आगमन से सकारात्मक ऊर्जा आती है।
आपके घर में जब कोई शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह अथवा बच्चे का जन्म, दुकान, मकान आदि नया काम करते हैं तो आप अपने कुलदेवता को प्रसाद चढ़ाते हैं और किसी ना किसी चीज का आप उन्हें भोग लगाते हैं। जो आपके घर के बड़े बुजुर्ग हैं उन्हें भी आप कोई ना कोई चीज देते हैं या पैसे देते हैं या वस्त्र आदि देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। जो भी आपके घर में पूजा पाठ होती हैं आप वो सब करते हैं और उसके साथ-साथ आप अपने पितृों की पूजा जब भी आपको समय मिले तब अवश्य ही करें। और जब भी आपके घर में कोई नया काम होता है तो आप अपने पितृों का हिस्सा भी जरुर ही निकालें। ताकि आपके पितृ हमेशा आपके ऊपर खुश रहें। इससे आपकी जिन्दगी में कभी भी दुख या तकलीफ नहीं आएगी।
Also Read : Vastu Shastra : घर में चूहों के बढ़ने का ये है मतलब, जानिए...
इसके साथ ही यदि आप किन्नरों से भी आशीर्वाद लेते हैं तो वह आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता। जब भी आप कोई भी अच्छा काम करते हैं तो कुलदेवता, पितृ आदि का हिस्सा देने के बाद किन्नरों को भी कपड़े, अनाज, पैसा आदि चीजों का आप दान करें और उनका शुभ आशीर्वाद जरुर लें। किन्नरों को कभी भी अपने घर से दुखी करके ना भेजें हमेशा उन्हें अपने घर से खुश करके ही विदा करें। इससे आपको भगवान का आशीर्वाद मिलता है। और आपके धन-धान्य और ऐश्वर्य में कोई कमी नहीं आती है बल्कि आपके सुख, वैभव और समृद्धि दिन दुगनी और रात चौगुनी बढ़ती है।
Also Read : जमीन में गड़ा धन कैसे जानें
किन्नर जब आपके घर में गाना आदि गाते हैं और नाचते हैं तो इससे आपके घर की नेगेटिविटी चली जाती है। जब किन्नर आपके घर में ताली बजाते हैं तो उस ताली में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है।
जब किन्नर किसी भी घर में खुश होकर नाचे और गाते हैं साथ ही ताली बजाते हैं तो उस घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। इसलिए आप जब भी कोई भी शुभ काम करें तो जैसे अपने बुजुर्गों, कुलदेवता, पितृ देवता और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं वैसे ही आप किन्नरों का भी आशीर्वाद जरुर लें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS