Tantra Shastra: रोटी का ये टोटका आपको बना सकता है रातोंरात धनवान, जानें किस तरह किस्मत बदलता है निवाला

Tantra Shastra: रोटी का कर्जा बड़े-बड़े देवी-देवताओं और संत-महात्माओं को भी चुकाना पड़ा है। वहीं रोटी ना सिर्फ आपका पेट भरती है, बल्कि यह आपकी तिजोरी को भी धन-दौलत से भर देती है। अर्थात एक रोटी का टुकड़ा आपकी किस्मत बदल सकता है और आपकी जिंदगी से कई प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकता है। रोटी आपकी नौकरी लगवा सकती है, आपके कारोबार में तरक्की कर सकती है। आपके घर में दिन दुगनी और रात चौगुनी बरकत कर सकती है। तो आइए जानते हैं रोटी से जुड़े इन टोटकों के बारे में...
अगर आपके बच्चें को नजरदोष लग जाए और वो बच्चा ठीक से खाना आदि ना खा रहा हो तो आप इसके लिए एक रोटी ले लेना और उस रोटी के ऊपर एक छोटासा गुड़ का टुकड़ा रख लेना। ज्योतिष में गुड़ को मंगल का कारक कहा जाता है और गुड़ में हनुमान जी की शक्ति भी पायी जाती है। इस रोटी को आप बच्चे के ऊपर से तीन या सात बार उतारा करके किसी काले कुत्ते को खिला दें। काले कुत्ते को भैरों बाबा का स्वरूप माना जाता है। जैसे ही आप काले कुत्ते को ये रोटी खिलाएंगे तो बच्चे का नजरदोष तत्काल ही दूर हो जाएगा। भैरों बाबा बच्चे के नजरदोष को अपनी ओर खींच लेते हैं। वहीं भैरों बाबा के साथ यहां हनुमान जी की शक्ति भी काम करती है और जादू-टोना और भूत-प्रेत आदि सभी शक्तियां आपके बच्चे से दूर हो जाएंगी। इसीलिए आप रोटी का उपाय जरुर करें। क्योंकि रोटी का ये उपाय नजरदोष को दूर तो करेगा ही साथ ही आपका बच्चा हष्ट-पुष्ट और तंदुरस्त रहेगा।
तंत्र शास्त्र के अनुसार, हर रोज सुबह रोटी बनाते समय पहली रोटी को अलग से निकाल लें और उसके चार टुकड़े कर दें। इसके बाद आप इन टुकड़ों पर गुड़ या चीनी रख दें। पहला टुकड़ा आप गाय को खिला दें। इसके बाद दुसरा टुकड़ा आप काले कुत्ते को खिला दें। तथा तीसरा टुकड़ा आप कौआ को खिलाएं और चौथा टुकड़ा आप किसी चौराहे अथवा सुनसान स्थान पर रख आएं।
वहीं इस उपाय को आप लगातार 21 दिनों तक करते हैं तो आप स्वयं देखेंगे कि आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन आएगा कि आपकी जिंदगी में जिस भी चीज का अभाव था, वह चीज आपको प्राप्त होना शुरू हो जाएगी।
धन-दौलत, सुख-सुविधा, व्यापार, नौकरी आदि प्रत्येक चीज इस उपाय से प्राप्त हो जाएगी। इस उपाय से जल्दी ही हमारी दरिद्रता का नाश हो जाता है।
वहीं अगर आप किसी ग्रह की पीड़ा से परेशान हैं और आप चाहते हैं कि ग्रहों से संबंधित पीड़ा आपसे दूर हो जाए और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिले, आपको धन-दौलत और शोहरत मिले, आपको नौकरी-व्यवसाय मिले तो आप अपने घर में बनी पहली रोटी पर एक से लेकर नौ तक संख्या लिख दें, क्योंकि इन्हीं अंकों पर नवग्रह बंधे होते हैं। आप इस रोटी को प्रतिदिन स्नान और पूजा-पाठ करने के बाद इसे गोमाता को खिला दें। 21 दिन तक लगातार आप इसी प्रकार रोटी गऊमाता को खिलाएं, तो इससे आपके जीवन में परिवर्तन आएगा। धन-दौलत, सुख-सुविधा, नौकरी-कारोबार हर चीज में लाभ आपको प्राप्त होगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS