Vashikaran : चाय के दानों से करें अपने पति का वशीकरण, जानें मंत्र और सम्मोहन करने की विधि

Vashikaran : वशीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप किसी भी महिला अथवा पुरुष को वशीभूत करके अपना काम निकाल सकते हैं। वहीं अनेक महिलायें अपने पति के व्यवहार से परेशान रहती हैं और वो अपने पति को जीवनभर भी सम्मोहित नहीं कर पाती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए भी अपने पति को सम्मोहित करना संभव है और वो भी केवल चाय के द्वारा। तो आइए जानते हैं चाय की पत्ती से किस तरह वशीकरण किया जाता है।
ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : जानें , धन हानि के कारण और गरीबी से निजात पाने के ये अचूक उपाय
अगर आपका पति किसी दूसरी औरत के साथ भाग जाए अथवा किसी अन्य औरत के चंगुल में फंस जाएं और आप उनको वापस अपने पास लाना चाहती हैं, उन्हें इंप्रेस करना चाहती हैं, तो आप ऐसा क्या करें, उनपर अपना प्रभाव कैसे जमाएं।
वो आपकी बात को कैसे मानने लग जाएं, ऐसा आप क्या करें कि, वो आपकी हर बात सुनें और आपकी तरफ खींचे चले आएं। जहां भी आप रहें, उन्हें सिर्फ वहीं रहना हो, आप ही आप उन्हें हर तरफ दिखाई दें। आपकी बात सुनने लगें ये सब आप चाहती हैं। ऐसा सब मुमकिन है वशीकरण से।
वशीकरण के द्वारा आप किसी को भी अपने वश में ले सकते हैं। ये जो सम्मोहन का तरीका है अथवा सम्मोहन की विधि है, ये वशीकरण से थोड़ी अलग है।
सम्मोहन एक ऐसी विधा है जिसे अगर आप हासिल कर लें तो आप किसी भी व्यक्ति पर काबू पा सकते हैं। जैसा आप चाहें सामने वाला व्यक्ति ऐसा ही करने लग जाएगा। सामने वाला व्यक्ति आपके इशारों पर नाचेगा। आप अपनी हर बात उनसे मनवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : शुक्ल पक्ष में कैसे खाएं ये खीर जो हो जाए आपके घर में संतान
सम्मोहन की विधि
सम्मोहन विधि का बेहद खास महत्व होता है। इसीलिए इस विधि का आप बेहद ही ख्याल रखें और इसके लिए आप गुरुवार का दिन चुनें। इसके बाद आप थोड़ी सी चायपत्ती लें और चायपत्ती के उन दानों को अपने दाहिने हाथ में रख लें और उसके बाद आप सिद्ध सम्मोहन मंत्र का सात बार जाप करें। इसके बाद चायपत्ती पर फूंक मारें और उसके बाद आप इन दानों को अपनी जेब में रख लें और तीन दिनों तक आप अपनी जेब अथवा पर्स में इन दानों को संभाल कर रखे रहें।
इसके बाद आप प्रतिदिन सुबह उठकर इन दानों को देखें और अच्छे से निहारें और ऐसा प्रतिदिन करती रहें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके अंदर सम्मोहन शक्ति पैदा हो जाएगी। आपको अहसास होने लगेगा कि, सम्मोहन की शक्ति आपके अंदर पैदा हो गई है, लेकिन ध्यान रखें कि, जब आप इस विधि को कर रही हों तो उस दौरान आप काले रंग के वस्त्र धारण ना करें और विधि को प्रारंभ करने के लिए गुरुवार के दिन का ही चयन करें।
तीन दिनों तक आप उन दानों को निहारें और उसके बाद आपको खुद अहसास होगा कि आपके अंदर सम्मोहन की शक्ति आ गई है। इसके बाद आप बड़े ही आसानी से अपने पति को सम्मोहित कर सकती हैं। उन्हें इंप्रेस कर सकती हैं। वहीं इस विधि को करते समय मंत्रों का उच्चारण भी सही प्रकार से करना होगा। एक-एक शब्द साफ तरीके से उच्चारित करना होगा।
मंत्र
ऊँ नमो सर्वे सर्वेश्वर वशं वशमाय नम:।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS