Astrology Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के ये हैं 3 बेहतरीन उपाय, आप भी अजमाएं...

अगर हमें अपने जीवन (Life) में कामयाबी (Success) हासिल नहीं होती है या सिर्फ दुखों का ही सामना करना पड़ता है तो हम खुद को भाग्य (Luck) के मामले में काफी खराब मान लेते हैं। ऐसे में हम हर तरह की उम्मीदें भी छोड़ देते हैं। बार-बार विफलताएं (failures) मिलने पर एक समय ऐसा आता है कि हम कोशिश करना भी छोड़ देते हैं। हालांकि, कई बार इस तरह की परिस्थिति हमारे कुंडली में दोष होने के कारण सामने आती रहती हैं। जिस पर कभी हमारा ध्यान जा ही नहीं पाता और हम खुद को कोसने में वक्त जाया कर देते हैं।
ज्योतिष की मानें तो व्यक्ति की कुंडली में दोष होने पर भाग्य खराब होने लगता है। ऐसे में कुछ उपायों से अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं। शास्त्रों में ऐसे कुछ कार्य बताए गए हैं जिन्हें अगर आप करते हैं तो आपको लाभ हासिल होता है। जीवन में तरक्की मिलने के साथ सभी कार्य पूर्ण होते हैं और भाग्य भी चमकने लगता है। आइए आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताते हैं...
नमक का उपाय
ज्योतिष के अनुसार नमक का उपाय (Salt upay) दुर्भाग्य को दूर करने के लिए लाभदायक होता है। इसके लिए अपने बाएं कंधे पर चुटकी भर नमक फेंके। ध्यान रहे आपको दाहिने कंधे की ओर से नमक नहीं फेकना है, इससे और अधिक दुर्भाग्य आता है। इसलिए आप चाहें तो अपने नहाने के पानी में दो चम्मच नमक मिला लें और फिर स्नान करें। इस तरह से आपको दुर्भाग्य से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा अपने घर में नमक के पानी से पोछा भी लगाए। इस तरह से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।
प्रकाश की शक्ति का करें इस्तेमाल
अक्सर लोग बिजली बचाने के लिए घर में अंधेरा रखते हैं। हालांकि, हिन्दू धर्म में प्रकाश की शक्ति का काफी महत्व माना गया है। घर जितना ज्यादा रोशनी से चमकता है उतनी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी रहती है। घर में अंधरा होने से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का वास होता है। ऐसे में घर के किसी भी सदस्य को कामयाबी हाथ नहीं लगती है। अगर आप पूरे दिन घर में उजाला नहीं कर सकते हैं तो कम से कम शाम और सवरे के समय घर के हर कोने को उजाले से चमकाएं। रोशनी के लिए बिजली युक्त लाइट के अलाव मोमबत्ती, लालटेन आदि चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अन्य शहर या देश में करें काम
ज्योतिष के अनुसार कुछ व्यक्ति की कुंडली में उसके जन्म स्थान, आवास स्थान, राज्य या देश में रहकर तरक्की हासिल नहीं होती है। ऐसे में उन्हें अपने स्थान से दूर देश या राज्य में रहने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि इससे उनका दुर्भाग्य दूर हो सकता है। इसके अलावा अगर आप अपने शहर दूर रहकर काम नहीं कर सकते हैं तो एक बार दूसरे देश में यात्रा करके आ जाएं, इससे भी दुर्भाग्य दूर किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS