कहीं आपको तो नहीं आते ऐसे स्वप्न, ये स्वप्न देते हैं धनागमन का संकेत

जीवन भर लोग ज्यादातर अनेक परेशानियों में घिरे रहते हैं, इन सबके बावजूद भी हमें स्वप्न के माध्यम से कई बार धन के मिलने के पूर्व संकेत मिलने लगते है। आइए जानें ऐसे ही स्वप्न और उनका फल, जो देते हैं लोगों को भविष्य में धन संपन्न होने की पहले से जानकारी।
1. यदि स्वप्न में सर्प को बिल के साथ देखते हैं तो आपको आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देता है।
2. यदि आप स्वप्न में खुद को किसी वृक्ष पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है।
3. अगर आपको स्वप्न में नृत्य करती हुई स्त्री अथवा कन्या दिखाई देती है तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।
4. यदि आपने स्वप्न में कहीं मधुमक्खी का लगा हुआ छत्ता देखा है तो यह भी धन लाभ का संकेत देता है।
5. यदि स्वप्न में आपने सोना (गोल्ड) देखा हो तो यह भी धन प्राप्ति और मालामाल होने का संकेत माना गया है।
6. अगर आपने स्वप्न में चूहों को देखा है तो आपके घर में भरपूर धन का गमन हो सकता है।
7. अगर स्वप्न में किसी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझिए कि आप को धन लाभ के साथ-साथ सफलता भी मिलने वाली है।
8. अगर आप स्वप्न में कानों में बाली या कानों में बाली धारण किए हुए देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।
9. यदि आप स्वप्न में जलता हुआ दीया देखते हैं तो समझिए आपको प्रचूर मात्रा में धन लाभ होने वाला है।
10 अगर आप स्वप्न में खुद को अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपको धन लाभ हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS