ऐसे करें भोले बाबा को प्रसन्न, आइए जाने

ऐसे करें भोले बाबा को प्रसन्न, आइए जाने
X
सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति हर प्रकार की व्याधियों और परेशानियों से मुक्ति पा जाता है। व्यक्ति का जीवन समृद्धि की ओर अग्रसर होने लगता है। और व्यक्ति की काया निरोगी हो जाती है। इस दिन व्रत करने से बच्चों की बीमारी दूर होती है, और दुर्घटना व अकाल मृत्यु नहीं होती है।

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति हर प्रकार की व्याधियों और परेशानियों से मुक्ति पा जाता है। व्यक्ति का जीवन समृद्धि की ओर अग्रसर होने लगता है। और व्यक्ति की काया निरोगी हो जाती है। इस दिन व्रत करने से बच्चों की बीमारी दूर होती है, और दुर्घटना व अकाल मृत्यु नहीं होती है।

सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए सावन सोमवार का विशेष महत्व है। भोले की उपासना व व्रत करने की अगर विधि सही हो तो शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्त की मनचाही मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

भगवान शिव अपने भक्तों के सभी पापो का नाश कर उसकी सारी मनोकामनाक को पूरी करते है। हर रोज सुबह दूध , दही, शक्कर, घी और शहद से पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं। भगवान शिव को प्रतिदिन तांबे के लोटे में गंगाजल और काला तिल चढ़ायें। शाम को शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाएं।

अगर आपको धन,संपत्ति चाहिए तो प्रतिदिन सुबह भगवान शिव को चावल अर्पण करें। और प्रत्येक दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ऊँ नम:शिवाय' लिखकर अपने आराध्य शिव को अर्पित करें। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

विवाह में अगर अड़चन आ रही हैं तो प्रतिदिन शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढ़ाएं इससे विवाह में आ रहीं समस्त अड़चनें दूर हो जाएगी। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

Tags

Next Story