samudrik shastra : शरीर पर तिल से जुड़े विचार, आप भी जानें

samudrik shastra : शरीर पर तिल से जुड़े विचार, आप भी जानें
X
samudrik shastra : अधिकतर लोग तिल को शरीर के अंग की खूबसूरती बढ़ने का चिह्न मानते है। किन्तु सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल के शरीर पर होने से कुछ मजेदार बातें आपके जीवन से जुड़ी होती हैं।

samudrik shastra : अधिकतर लोग तिल को शरीर के अंग की खूबसूरती बढ़ने का चिह्न मानते है। किन्तु सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल के शरीर पर होने से कुछ मजेदार बातें आपके जीवन से जुड़ी होती हैं। ये बातें तिल के शरीर के अलग-अलग अंगों पर मौजूद होने से संबंधित होती हैं। तो आइए आप भी जानें ज्योतिषी विजयपाल शास्त्री के अनुसार तिल से जुड़ी हुई कुछ मजेदार बातों के बारे में।

गाल पर तिल

माना जाता है कि जिन लोगों के गाल पर तिल होता है वे लोग अपनी पढाई-लिखाई में बहुत होशियार होते हैं। ऐसे लोग हमेशा बड़ी खुशियों की तरफ ही भागते हैं। गाल पर तिल वाले लोग जिस बात को एक बार ठान लेते हैं उसे करके ही मानते है।

ठुड्डी पर तिल

ठुड्डी पर तिल वाले लोगों को बहुत भाग्यशाली माना जाता है। साथ ही ये भी कहा जाता है कि ऐसे लोगों को नाम, धन और शोहरत कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती।

कान पर तिल

कान पर तिल वाले लोगों के नसीब में धन–दौलत की कभी कमी नहीं रहती, साथ ही इनकी किस्मत में घूमना–फिरना भी लिखा होता है। ऐसे लोगों को भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है।

आंख के किनारे पर तिल

जिन लोगों की आंख के किनारे पर तिल होता है ऐसे लोगो का आचरण बहुत ही साफ होता है और आप ऐसे लोगो पर आंखें मूंद कर, बिना शक किए भरोसा कर सकते हैं क्योकि ऐसे लोग कभी किसी को धोखा नहीं देते और ना ही कभी किसी के विश्वास को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

भौंह पर तिल

जिन लोगो की दायी भौंह पर तिल होता है ऐसे लोगों का शादीशुदा जीवन बहुत ही खुशियों से भरा होता है, इन लोगों को अपने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है, साथ ही ऐसे लोगों के घर और जीवन में सुखों का वास होता है किन्तू अगर आपकी बायीं भौंह पर तिल है तो आपको आपके कार्यों को करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी और कई बार तो आपके कड़े परिश्रम के बाद भी आपको सफलता प्राप्त नही होगी इसलिए ऐसे लोगों के पास खास धन भी नहीं होता है।

नाक पर तिल

नाक पर तिल वाले लोग बहुत अच्छे मित्र बनने के लायक होते हैं क्योंकि इनका मन साफ होता है और इसलिए आप ऐसे लोगों पर भी आंख मूंद कर विश्वास कर सकते हैं। ऐसे लोगों को बहुत मेहनती भी माना जाता है।

माथे पर तिल

वे लोग जिनके माथे के दायी तरफ तिल होता है ऐसे लोगों के पास सोचने-समझने की अद्भुत क्षमता होती है, साथ ही साथ इन लोगों में अपने कार्यों को पूरा करने की भी अद्वितीय शक्ति होती है। ऐसे लोगों के पास कभी धन की कमी नहीं होती, इन्हें अपने जीवन में सारे सुख मिलते हैं और अपने हर कार्य में सफलता भी मिलती है। लेकिन जिन लोगो के माथे पर बायीं ओर तिल है तो ऐसे लोगों को अपनी जिम्मेदारियों का आभास नहीं होता, ये लोग धन तो कमाते हैं लेकिन जितना धन ये कमाते हैं उतना ही धन ये लोग साथ की साथ उड़ा भी देते हैं। इस तरह ऐसे लोगों को बहुत कम सफलता मिलती है। लेकिन वे लोग जिनके माथे के बीच में तिल है तो सफलता इन लोगों के कदमों को चूमती है और ऐसे लोग हमेशा सम्मान के हकदार होते है।

गले पर तिल

गले या गर्दन पर तिल वाले लोग अपने स्वभाव के कारण चर्चा में रहते हैं क्योंकि आप इनके स्वभाव में एक अजीब सी उथल पुथल देखते हैं। ये लोग एक पल में आपको खुश नजर आते हैं तो दुसरे ही पल ये लोग उदास हो जाते हैं। इन लोगों को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआत में थोड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है लेकिन बाद में इनका जीवन भी खुशियों से भर जाता है और इन्हें अच्छे निर्णय मिलते है।

हाथ पर तिल

ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं और इनको इनके कार्य में सफलता पाने से कोई रोक नही पाता। हाथ पर तिल वाले लोग अपने जीवन में अनेक ऊंचाईयों को छुते हैं।

उंगलियों पर तिल

उंगलियों पर तिल वाले लोगों को धोखेबाज प्रवृति का व्यक्ति समझा जाता है। इन लोगों पर आप कभी भी विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये लोग अपने कार्यों से सभी को ठेस पहुंचते हैं। और दुःख देते रहते हैं तथा ऐसे लोग कभी भी किसी के भी विश्वास पात्र नही होते।

Tags

Next Story