बृहस्पतिवार के दिन करें ये अचूक उपाय बदल सकती है आपकी किस्मत

बृहस्पतिवार के दिन करें ये अचूक उपाय बदल सकती है आपकी किस्मत
X
  • बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है।
  • बृहस्पतिवार का दिन सभी कार्यों के लिए भी बेहद शुभ होता है।
  • इस दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है।

बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास (Vrat) रखने का विधान है। वहीं बृहस्पतिवार का दिन सभी कार्यों के लिए भी बेहद शुभ होता है। विशेष रूप से बृहस्पतिवार के दिन गृह कार्यों के लिए बहुत शुभ रहता है। इस दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है। बृहस्पतिवार की पूजा में पीला रंग बेहद अहम रहता है। इस दिन का कारक मूल रूप से गुरु है जोकि जातक की कुंडली में भाग्य की दशा को पूरी तरह से ठीक करनो में सक्षम है। लेकिन यदि किसी भी जातक का गुरु कमजोर पड़ जाए तो जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा गुरु के कमजोर होने से कंगाली तक की नौबत आ सकती है। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि आपका गुरु मजबूत स्थिति में रहे। तो आइए जानते हैं बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ सरल उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने जीवन में लाभ पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : बुधवार के दिन गणपति को चढ़ा दें ये चार चीजें, हर मनोकामना होगी पूरी


बृहस्पतिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानदि कार्यों से निवृत होकर भगवान विष्णु के आगे शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी।


बृहस्पतिवार को शाम के समय केले के वृक्ष के नीचे दीपक प्रज्वलित करें। इसी दिन गरीब बच्चों को केले का दान भी करें।


इस दिन आप गुरु मंत्र का जाप करें।

मंत्र

ऊँ बृं बृहस्पते नम:।

इस मंत्र का कम से कम एक माला जप जरूर करें।


बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र ही धारण करें। इसके साथ ही खाद्य पदार्थ में पीले व्यंजनों का सेवन करें। अपने भोजन में बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें। ध्यान रहे कि इस दिन आपका भोजन नमक रहित हो।


पूजा के समय भगवान बृहस्पति को हल्दी का तिलक लगाकर उन्हें एक तुलसीदल अर्पित करें। इसके बाद हल्दी का तिलक स्वयं लगाकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story